मोहाली के आसपास अवैध कॉलोनियों का मकड़जाल फैलता जा रहा है जिसके चलते खेती बाड़ी की जमीन पर प्लाट काट काटकर बेचने का गोरखधंधा बड़े ही जोरों से चल रहा है | ऐसा ही एक मामला मोहाली जिले की गोद में बसा गांव झामपुर का सामने आया है जहां खेती-बाड़ी वाली जमीन पर अवैध तौर से कलौनी काटकर धड़ल्ले से प्लाट बेच रहे हैं | यही नहीं गांव की भलाई के लिए दान में की गई जमीन पर भी कमर्शियल शोरूम बनाकर बेच दिए गए या बेचने की फिराक में लगे हुए हैं | जोकि गमाडा नियमों की सीधी सीधी उल्लंघना है परन्तु इससे संबंधित विभाग इन पर कार्यवाही करने मे लाचार नजर आ रहा है | आपको बता दें कि बिल्डर सस्ते में खेती बाड़ी की जमीन खरीद कर कॉलोनी काटते हैं और मोटा मुनाफा कमाते हैं और गायब हो जाते हैं | ऐसे में बिल्डर और गमाडा अधिकारी आम जनता के जीवन भर की पूंजी मिट्टी में मिला देते हैं और प्लॉट मालिक अपने आप को ठगा सा महसूस कर बुरी तरह से रोते नजर आते हैं परंतु कहीं भी इंसाफ नहीं मिलता | अगली कड़ी में आपको दिखाएंगे कि बिल्डर और एजेंटों द्वारा किस प्रकार से नाजायज रजिस्ट्री, बिजली - पानी के कनेक्शन दिलवाए जाते हैं जानने के लिए देखते रहिए खबरें ऑनलाइन न्यूज़ चैनल

Post a Comment

أحدث أقدم