Baghpat
कलयुगी मां ने अपने दो मासूम बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी. पूरी रात हत्यारिन मां अपने बच्चों के शवों के पास कमरे में ही बैठी रही और दिन निकलते ही खुद लोगों को इसकी जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेते हुए बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, छपरौली कस्बे का रहने वाला गुलाब कुरैशी फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करता है. वह फेरी के लिए बाहर गया हुआ था. 3/5इस दौरान उसकी पत्नी अंजुम अपने पांच साल के बेटे उमेर व तीन साल की बेटी अंशिका के साथ घर में अकेली थी. बुधवार की देर रात अंजुम ने उमेर व अंशिका की गला दबाकर हत्या कर दी. उसने कमरे को अंदर से बंद कर लिया और गुरुवार की सुबह खुद ही शोर मचा दिया कि उसने अपने बच्चों की हत्या कर दी है.
Post a Comment