चंडीगढ़ 


मौली जगरा कंपलेक्स वार्ड-7 में रियासी इलाके में शुक्रवार को शराब का ठेका खोला गया, जिसका कॉलोनी वासियों ने मिलकर जबरदस्त प्रदर्शन किया और चेतावनी भी दी अगर यह ठेके बंद नहीं हुए तो  प्रदर्शन जारी रहेगा। ब्लॉक प्रधान लेखपाल जी ने कहा भारतीय जनता पार्टी के राज में नशे का कारोबार बढ़ा और कहा कि चंडीगढ़ में हर जगह रिहायशी इलाकों में ठेके खोले जा रहे हैं प्रशासन से यही मांग करते हैं जल्द से जल्द रियासी इलाकों से ठेके बंद कराए जाएं नहीं तो जबरदस्त प्रदर्शन होगा। चंडीगढ़ में सरकार बीजेपी की है और बीजेपी के कहने पर ही कॉलोनियों में गांव में ठेके खोले जा रहे हैं. इस मौके पर मुकेश राय ने कहा भारतीय जनता पार्टी के कहने पर ही शराब के ठेके खुले जा रहे हैं. इस मौके पर महिलाओं ने सभी ने कहा हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं लड़कियां हैं लड़के हैं लोग यहां दारू शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करेंगे हमारे बच्चों पर क्या असर पड़ेगा कि जो ठेका खोला गया है. 

इस मौके पर लेखपाल , मुकेश राय , डॉक्टर हसन , इंद्रपाल प्रधान , पारसनाथ, पन्नालाल, सरवन, पंजाब सिंह, राजेश कुमार, मुकेश, रमेश, पप्पू, किशन, ओमप्रकाश तिवारी  कुलविंदर पहल, राम जाने, बंबईया, समीम, हुकुम सिंह, सोनू, मनीष राय, अमित तिवारी, धर्मपाल, शंभू, ओझा पंडित, तिवारी, सतीश, किशनपाल, शंकर, काला, मोटा,  जहांगीर, राजेश कबाड़ी, रजिंदर, आशु, मुकेश, अमरनाथ, महेश पाल,  हीरावती, अनीता, पम्मी, फूलवती, रेखा राजपूत, शकुंतला, कमलेश, कर्मावती, सरदा, मीना और काफी संख्या में कॉलोनी वासियों ने विरोध  प्रदर्शन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post