प्रवेश फरंड चंडीगढ़ 

 आज के समय में हर कोई नायाब दिखना चाहता है। फैशनेबल होना हम सब की आवश्यकता बन गया है लेकिन फैशन की दुनिया में कैरियर बनाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है ।  इण्डिया फैशन आइकॉन अवॉर्ड्स से गुरबिंदर जस्सर ने फैशन के दीवानों के लिए एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म तैयार किया है जिसमें छोटे बच्चों से लेकर सीनियर तक सभी ने इस मेगा इवेंट में भाग लिया । इस अवार्ड के बारे में मुख्य अतिथि  मनीष अग्रवाल ने बताया कि हर उम्र के लोगों के छुपे हुए टैलेंट को जनता के सामने लाना ही हमारा उद्देश्य है।

देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

कोविड के समय में लगभग सभी कुछ ऑनलाइन हो रहा है, जिससे अवार्ड्स का दायरा भी बढ़ जाता है। कुल 3 में से 2 राउंड ऑनलाइन हुए व पहले राउंड में दिल्ली, पंजाब, हिमाचल व हरियाणा से 1500 प्रतिभागियों ने भाग लिया व जिसमें उनको 2.75 लाख लाइक्स व 6.35 लाख व्यूज मिले। दूसरे राउंड में 175 चुने हुए कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया व उनकी वीडियो फेसबुक पे अपलोड हुईं जिस पर 1.23 लाख लाइक्स भी मिले।

तीसरे और आखिरी ऑफलाइन राउंड के लिए 79 चुने हुए प्रतिभागियों का टैलेंट व रैंप वॉक राउंड बेस्ट वेस्टर्न कंट्री वुड होटल में 31 मार्च शाम को आयोजित किया गया। हर एक प्रतिभागी ने प्रोफेशनल मॉडल्स से भी अच्छी रैंपवॉक की तथा लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया । 

इंडिया फैशन आईकॉन अवॉर्ड की सीनियर कैटेगरी की विजेता बनी जसप्रीत कौर और मेल कैटेगरी में धर्म वर्मा ने विनर का खिताब हासिल किया । दूसरे स्थान पर पलवी सेठ व तीसरा स्थान अंकिता ने हासिल किया । इसके साथ ही साथ  फोटोजेनिक  फेस  : निखिल ; बेस्ट  ड्रेस्ड  : माधुरी  सूदन;ब्यूटीफुल  हेयर  : प्रभदीप   कौर  ने हासिल किया ।

बेस्ट वेस्टर्न कंट्री वुड्स में किये गए शानदार इंडियन फैशन आईकॉन अवॉर्ड की दूसरी कैटेगरी यानी तीसरी से बारहवीं क्लास तक के ग्रुप में हितेषी विजेता रही तथा अगम जोत ने दूसरा व हर्षिल सेठ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । इसी केटेगरी में फोटोजेनिक  फेस  : संशय  कुमार ;बेस्ट  ड्रेस्ड  : दिल  प्रीत  कौर ;ब्यूटीफुल  हेयर  : अनन्या  जुनेजा ने प्राप्त किया । इन्फेंट क्लास में पहले स्थान पर रही विधि वेद वह दूसरा तथा तीसरा स्थान भान्वी भसीन व दर्श सैनी ने प्राप्त किया ।

इन्फैन्ट्स  क्लास  में फोटोजेनिक  फेस  : तन्मय  थरेजा ;बेस्ट  ड्रेस्ड  : समीरा व् ब्यूटीफुल  हेयर  : रेयांश  कपूर रहे। जज के तौर पर स्मार्टेस्ट वुमन आफ चड़ीगढ़ शैली तनेजा, जानी मानी सिंगर और एक्टर मन के,  डायरेक्टर वंदना कोचर मौजूद रहे ।


Post a Comment

أحدث أقدم