सोनीपत ( ब्यूरो ) 


 उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए बीपीएस महिला मैडिकल कालेज खानपुर कलां बेहतरीन कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि मैडिकल कालेज में अब तक विभिन्न जिलों के 3965 मरीजों को उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है और इनमें से 3450 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल मैडिकल कालेज में 166 मरीज उपचार करवा रहे हैं। इनमें से 23 मरीज ऐसे हैं जो दस दिन से ज्यादा और 143 मरीज 11 दिन से कम समय से यहां भर्ती हुए हैं। उपायुक्त ने बताया कि बीपीएस मेडिकल कालेज में अब तक विभिन्न जिलों के 349 मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें 202 पुरूष तथा 147 महिलाएं शामिल हैं।  

उपायुक्त ने बताया कि मैडिकल कालेज में 1850 पीपीई किट उपलब्ध हैं। 7135 एन-95 मास्क, 30302 तीन लेयर मास्क, 19639 दस्ताने, 7120 हाईड्रोक्लोरोक्वीन टैबलेट, 1050 रेमडिसिवर टीके, 15549 एजीथ्रोमाईसिन टेबलेट, 1177 लीटर सेनेटाईजर, 3700 वीटीएम और 1100 लीटर सोडियम हाईपोक्लोराईड उपलब्ध हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post