चंडीगढ़,  


 हरियाणा कांग्रेस की एक बैठक हरियाणा कांग्रेस प्रभारी श्री विवेक बंसल द्वारा बुलाई गई। बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी पुण्यतिथि के अवसर पर 21 मई को हरियाणा प्रदेश में कोरोना पीडितों और जरूरतमंदों की मदद के लिए चलाए जाने वाले राहत कार्यों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही बैठक में हरियाणा कांग्रेस द्वारा इस कोरोना महामारी में पीड़ितों की जा रही मदद और प्रदेश के मौजूदा हालातों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही बैठक में कांग्रेस नेताओं के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में हिसार में किसानों पर हुए बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज व मुख्यमंत्री द्वारा कोविड प्रोटोकॉल, लॉकडाउन व धारा 144 के उल्लंघन की भर्त्सना, हरियाणा को पीएम केयर्स फंड से मिले वेंटीलेटर्स की संख्या और मौजूदा स्थिति प्रदेशवासियों को बताने और अप्रैल व मई माह में कोरोना मृतकों के असली आंकड़े जारी करने की मांग को लेकर भी प्रस्ताव पारित किए गए।


बैठक में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा, नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद व कांग्रेस कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा, विधायक व कांग्रेस कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य कुलदीप बिश्नोई, विधायक व पूर्व नेता हरियाणा कांग्रेस विधायक दल किरण चौधरी, पूर्व नेता हरियाणा कांग्रेस विधायक दल व पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव समेत पार्टी विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक व अन्य नेता मौजूद रहे।


बैठक की शुरुआत में कांग्रेस नेता रघुनंदन लाल भाटिया, राजीव सातव, राव धर्मपाल और कांग्रेस के नेताओं व उनके परिजनों के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने पार्टी नेताओं को ब्लॉक स्तर पर राहत कार्यों में तेजी लाने और व्यापक स्तर पर मास्क वितरण करने के निर्देश दिए।


बैठक को संबोधित करते हुए श्री विवेक बंसल ने कहा कि देश के प्रिय नेता व पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर 21 मई को हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना पीड़ितों को कोविड सेंटरों में दवाई, फल व खाना वितरित किया जाएगा। श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश में 15 लाख मास्क लोगों को वितरित किए जाएंगे, जिसके अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा में 15 से 20 हजार मास्क ब्लॉक स्तर पर वितरित किए जाएंगे और यह कार्य आगे भी निरंतर चलता रहेगा।


श्री विवेक बंसल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लोगों की मदद करने के लिए प्रदेश और जिला स्तर पर समितियां बनाकर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। कांग्रेस पार्टी द्वारा इस संकट के समय में निरंतर लोगों की मदद की जा रही है।


इस दौरान हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा, नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद व कांग्रेस कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा, विधायक व कांग्रेस कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य कुलदीप बिश्नोई, विधायक व पूर्व नेता हरियाणा कांग्रेस विधायक दल किरण चौधरी, पूर्व नेता हरियाणा कांग्रेस विधायक दल व पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने भी बैठक को संबोधित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post