चंडीगढ़
श्री अरबिंदो स्कूल सेक्टर 27 में बड्डी फाउंडेशन द्वारा संचालित मिनी कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन 6 संक्रमित व्यक्ति 11 दिनों में स्वास्थ्य लाभ कर डिस्चार्ज किये गए , फाउंडेशन की सरताज लाम्बा ने बताया कि सेंटर में दवाओं के साथ साथ फीजियोथेरेपी व मनोरंजक गेम्स ,योगा द्वारा होलिस्टिक हीलिंग से करोना से जल्द मुक्ति मिलती है। इन सब को गिफ्ट्स के साथ बड्डी कैब्स में अपने घर तक ड्राप भी किया गया ।
إرسال تعليق