- ... पंजाब के लोग कोरोना जैसा महामारी की चपेट में, कैप्टन अमरिंदर सिंह बागों में हैं मस्त
- .. पी.एम केयर फंड के द्वारा खरीदे खराब वेंटिलेटर की जांच सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से करवाई जाए
चंडीगढ़, 13 मई
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के विधायक और किसान विंग पंजाब के प्रधान कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि पी.एम केयर फंड के द्वारा खरीदे गए खराब वेंटिलेटरों पर केंद्र की नरेंद्र मोदी और पंजाब की कैप्टन सरकार राजनीति कर रही हैं, जब कि देश के लोग कोरोना के कारण भारी संख्या में मर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में वेंटिलेटरों और ओर सेहत सुविधाओं की भारी कमी के कारण हुई मौतों के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह, सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू और मेडीकल शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी जिम्मेदार हैं और इन सभी के खिलाफ दफा 302 के अंतर्गत कत्ल का मामला दर्ज किया जाए।
वीरवार को पार्टी के मुख्य दफ्तर पर की गई प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कुलतार सिंह संधवां ने कहा है कि पंजाब में कोरोना पीड़ितों की मौतें वेंटिलेटरों की कमी के कारण हो रही हैं, जिनका प्रबंध कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने करना था। विधायक संधवां ने कहा कि पी.एम केयर फंड के द्वारा भेजे खराब क्वालिटी वाले वेंटिलेटरों के खिलाफ उन्होंने 8 सितम्बर 2020 को पंजाब सरकार तक बात पहुंचाई थी और 5 मार्च 2021 को बाबा फरीद मेडिकल कालेज में हुई उच्च स्तरीय मीटिंग में भी यह मामला रखा था, जिस में मेडीकल शिक्षा मंत्री ओ.पी सोनी समेत विभाग के सचिव, विधायक और डिप्टी कमिश्नर उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि मीटिंग के दौरान ही जब मेडिकल कालेज में पड़े 14 वेंटिलेटरों के बारे में बात की गई थी तो बताया गया कि यह वेंटिलेटर सही काम नहीं करते, इस लिए इन का प्रयोग नहीं किया जा रहा। संधवां ने दोष लगाया कि उनकी तरफ से समय समय पर वेंटिलेटरों का मुद्दा उठाया गया, परन्तु पंजाब सरकार ने वेंटिलेटरों की समस्या का हल नहीं किया और आज जब वेंटिलेटरों की कमी के कारण नौजवान और बुज़ुर्ग मर रहे हैं तो पंजाब सरकार कह रही है कि केंद्र की तरफ से भेजे वेंटिलेटरों को ठीक करवाया जाएगा। उन्होंने मांग की है कि इन वेंटिलेटरों को ठीक करवाने की बजाए सरकार नए और अच्छी क्वालिटी के वेंटिलेटरों का प्रबंध करे। संधवां ने प्रदेश के डाक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ का पक्ष लेते कहा कि यह सब महामारी में लोगों की जान बचाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं, इस लिए सरकार किसी भी डाक्टर या अन्य स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही करने की कोशिश न करे।
कुलतार सिंह संधवां ने मांग की है कि देश भर में पी.एम केयर फंड के द्वारा घटिया किस्म के वेंटिलेटर खरीदे जाने की जांच सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से करवाई जाये और पी.एम केयर फंड के द्वारा कंपनियों के साथ घोटाला करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किये जाएं।
संधवां ने दोष लगाया कि पंजाब के लोग कोरोना जैसे महामारी की चपेट में हैं, परन्तु मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बागों में मस्त हैं। पंजाब के लोगों की सुरक्षा करना कैप्टन अमरिंदर सिंह का सबसे पहला कार्य है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में अमृत फार्मेसी के द्वारा भी लोगों की लूट की जा रही है और हर सेहत बीमा योजना स्कीम के द्वारा भी बड़ा घोटाला किया जा रहा है। संधवां ने मांग की है कि सभी अस्पतालों में दवाओं की मूल्य सूचियां लगाईं जाएं जिससे लोगों को आर्थिक लूट से बचाया जाए।
Post a Comment