चंडीगढ़ 


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के प्रत्येक गांव में सेनेटाइजेशन के निर्देश दिए हैं। वह बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से गांवों में घर-घर स्क्रीनिंग एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच करवाने की योजना की समीक्षा के लिए उपायुक्तों एवं नोडल अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे, गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।


सीएम ने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच करने के लिए 8 हजार टीमों का गठन किया गया है। इनमें से एक हजार टीम शीघ्र ही काम शुरू कर देंगी। उन्होंने निर्देश दिए कि 10 दिन के अंदर हर गांव के प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच करवा ली जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जल्द से जल्द गांवों में सेनेटाइजेशन करवाएं। साथ ही, मलेरिया को ध्यान में रखते हुए फॉगिंग की व्यवस्था भी करें। प्राइवेट अस्पतालों में कुछ बेड रेफरल केस के लिए निर्धारित रखें। पानीपत व हिसार में कोविड अस्पताल शीघ्र शुरू हो जाएगा। इन अस्पतालों में भी आसपास के जिलों के रेफरल केस भेजे जाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post