• ...केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में किए विकास कार्यों और नीतियों से पंजाब के लोग हो रहे हैं प्रभावित-मीत हेयर 
  • ...आम आदमी पार्टी देश के आम लोगों की पार्टी है न कि रजवाड़ों की- हरचंद बरस्ट




चंडीगढ़, 25 मई

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के परिवार में विस्तार हुआ जब खेल प्रमोटर, समाजसेवी और कांग्रेसी नेता पार्टी में शामिल हो गए। आज ‘आप’ के मुख्य दफ़्तर चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर और आप के प्रदेश महा सचिव हरचंद सिंह बरसट ने इन नेताओं का पार्टी में स्वागत किया।

विधायक गुरमीत सिंह मित्र हेयर ने कहा कि कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हर तरह की सुविधा और इलाज देने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। केजरीवाल ने दुकानदारों, टैक्सी, आटो चालकों समेत आम मजदूरों को वित्तीय सहायता और राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार की तरफ से दिल्ली में किए विकास कार्यों और नीतियों से पंजाब के लोग बहुत प्रभावित हो रहे हैं और वह भी चाहते हैं कि पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई जाए, क्योंकि पंजाब के लोग रेत माफिया, शराब माफिया, ट्रांसपोर्ट माफिया समेत केबल माफिया से परेशान हो चूके हैं और वह इस माफिया राज से छुटकारा पाना चाहते हैं। ‘आप’ के महा सचिव हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश के आम लोगों की पार्टी है न कि रजवाड़ों की। इस लिए पंजाब के आम लोग पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं और हर दिन आम आदमी पार्टी का काफिला बढ़ता ही जा रहा है। 

मीत हेयर ने बताया कि आनंदपुर साहिब के रहने वाले प्रिंस उपल आम आदमी पार्टी के परिवार में शामिल हुए। प्रिंस उपल एक अंतरराष्ट्रीय खेल प्रमोटर हैं और वह एशिया बॉडी बिल्डिंग फैडरेशन के प्रधान रह चुके हैं। इसी तरह गुरू हरसहाए से कांग्रेसी नेता और पूर्व जिला परिषद मैंबर तेजा सिंह और अमृतसर से हरप्रीत सिंह अहलूवालिया, जो एक कारोबारी, समाजसेवी और ठेकेदार हैं भी अपने साथियों समेत आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। इस समय आम आदमी पार्टी में शामिल हुए नेताओं ने हर तरह आप का साथ देने का वायदा करते कहा कि 2022 में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई जाएगी।   

Post a Comment

أحدث أقدم