• ...पंजाब के लोग सहायता नंबर 782-727-5743 पर काल करके कोरोना से बचाव और इलाज के लिए ले सकते हैं मदद- मीत हेयर 
  • ...पंजाब सरकार कोरोना वैक्सीन को लेकर गंभीर नहीं, प्रदेश में वैक्सीन की भारी कमी-डा. रवजोत
  • ...सिर्फ कुछ बीमारियों से पीडि़त लोग ही ब्लैक फंगस से प्रभावित हो सकते हैं, सभी को डरने की जरूरत नहीं- डा. संजीव शर्मा 
  • ...पंजाब सरकार गंभीर होती तो कोरोना के साथ हुई मौतों की संख्या कम होती- डा. चरनजीत चन्नी




चंडीगढ़,

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब की ओर से कोरोना महामारी के कठिन समय में प्रदेश के लोगों को डाक्टरी सहायता देने के लिए ‘आप का डाक्टर’ मुहिम शुरू की गई है। इस मुहिम के अंतर्गत पंजाब वासियों के लिए एक हैल्प लाइन नंबर 782 - 727 - 5743 जारी किया गया है, जिस पर संपर्क करके कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से बचाव और इलाज सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकता है। 

मंगलवार को पार्टी के मुख्य दफ्तर पर आम आदमी पार्टी के मैडीकल विंग की ओर से प्रैस कान्फ्रैंस के दौरान विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर, मैडीकल विंग के प्रधान डा. रवजोत, उप प्रधान डा. चरनजीत सिंह चन्नी और डा. संजीव शर्मा ने ‘आप का डाक्टर’ मुहिम का आगाज किया। इस समय विधायक मीत हेयर ने बताया कि पंजाब के लोग ‘आप’ के मैडीकल विंग की तरफ से जारी सहायता नंबर 782 - 727 - 5743 पर काल करके डाक्टरों से कोरोना महामारी से बचाव और इलाज के बारे में जानकारी और मदद ले सकते हैं। उन्होंने दोष लगाया कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार कोरोना महामारी से लोगों को बचाने में फेल साबित हुई है। आम आदमी पार्टी पंजाब के लोगों के हर दुख सुख में शामिल है, इस लिए ‘आप’ के मैडीकल विंग की तरफ से यह विशेष हैल्प मुहिम शुरू की गई है।

इस समय ‘आप’ के मैडीकल विंग के प्रधान डा. रवजोत सिंह ने दोष लगाया कि पंजाब सरकार कोरोना के खिलाफ वैक्सीन को लेकर गंभीर नहीं, क्योंकि प्रदेश में वैक्सीन की भारी कमी है। उन्होंने सवाल किया कि बिना वैक्सीन से लोगों को कोरोना से कैसे बचाया जा सकता? 

इसी तरह डा. संजीव शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के साथ साथ ब्लैक फंगस के मामले भी बढ़ रहे हैं, परन्तु सभी को ब्लैक फंगस के प्रभाव से डरने की जरूरत नहीं, क्योंकि सिर्फ कुछ बीमारियों से पीडि़त लोग ही ब्लैक फंगस से प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने कोरोना काल में डाक्टरों, नर्सों और पैरा मैडीकल स्टाफ की भर्ती शुरू की थी, जो अभी तक मुकम्मल नहीं हो सकी।

जब कि डा. चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मुुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह भी जुमलेबाजी करने लगे हैं। एक तरफ मुख्यमंत्री पूरे गांव वालों को टीका लगवाने पर 10 लाख रुपए की ग्रांट देने का ऐलान करते हैं, जब कि पंजाब सरकार के पास तो टीकों की भारी मात्रा में कमी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार गंभीर होती तो कोरोना के साथ हुई मौतों की संख्या कम होती।   

 


Post a Comment

أحدث أقدم