चंडीगढ़ 


भाखडा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली व चण्डीगढ राज्यों को जल और विद्युत आपूर्ति के लिए प्रतिबद्द है । अपने कार्यबल की सुरक्षा जिन पर की बीबीएमबी के भागीदार राज्यों को जल और विद्युत आपूर्ति को कायम रखने और देश की सेवा संबंधी आवश्यक सेवाओं की जिम्मेदारी है, भारत सरकार, विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान में भाखडा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड और राज्य सरकारों कीमदद से परियोजना स्थलों, उपकेन्द्रों पर बडे पैमाने पर टीकाकरण अभियान का आयोजन किया । 

इस कार्यक्रम में बीबीएमबी अस्पताल, नंगल में आज तक9000 से ज्यादा लोगों जिसमें 5027 बीबीएमबी कर्मचारी और उनके आश्रित जिनकी की आयु 45 वर्ष से ऊपर है, 682 कार्मिक जिनकी 18 वर्ष से 44 वर्षआयु है और 3376 स्थानीय निवासियों का भी का टीकाकरण किया गया । बीबीएमबी अस्पताल नंगल टाऊनशिप प्रतिदिन लगभग 130 व्यक्तियों का टीकाकरण कर रहा हे । इसी प्रकार बीबीएमबी तलवाडा ने आज दिनांक तक5100 लोगों जिनमें 3300 बीबीएमबी कर्मचारी व उनके आश्रित जिनकी आयु 45 वर्ष से ऊपर है, और 457 कार्मिक जिनकीआयु 18 वर्ष से 44 वर्षऔर 1372 स्थानीय निवासियों का भी टीकाकरण किया गया । यह अस्पताल प्रतिदिन 110 व्यक्ति की दर से टीकाकरण कर रहा है। 

बीबीएमबी ने दिनांक 04,1।,18.05.2021 को स्थानीय प्रशासन की मदद से देहर पावर हाऊस, सलापड में तीन टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया और इस शिविर के दौरान 210 बीबीएमबी कार्मिक व 91 समान्य जनता का टीकाकरण किया गया । इसी प्रकार दिनांक 17/18.04.2021, 23/24/25 व 26.04.2021 को बीबीएमबी ने चण्डीगढ में भी शिविरों का आयोजनकिया। पानीपत, भिवानी, जमालपुर आदि बीबीएमबी के अन्य उपकेन्द्रों में टीकाकरण शिविर का आयोजन बीबीएमबी कार्मिको और उनके परिवारों के लिए किया गया । 

आज दिनांक तक बीबीएमबी ने 15000 से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया है जिसमें 9097, 45 वर्ष से अधिक आयु केबीबीएमबी कार्मिक और उनके आश्रित हैं, 18 से 45 आयु के 1139 कार्मिक और 4839 स्थानीय निवासी हैं । बीबीएमबी न केवल अपने कार्मिको और उनके परिवारों को शीघ्र टीकाकरण बल्की बीबीएमबी परियोजना क्षेत्रों में रह रहे स्थानीय निवासियों के लिए भरपूर प्रयास कर रहा है ।

इसके अतिरिक्त बीबीएमबी अस्पताल नंगल, सुन्दरनगर, तलवाडा भी करोना मरीजों का उपचार कर रहे हैं । यह सभी अस्पताल बीबीएमबी कर्मचारियों और स्थानीय जनता को इस सकंट के समय में पर्याप्त  ऑक्सीजन सीलेंडर व अन्य आवश्यक दवाईयों उपलब्ध करवा रहे हैं । बीबीएमबी कर्मचारीजरूरतमंद लोगों को भोजन/राशन आदि उपलब्ध करवा कर समाज कल्याण संबंधी कईं कार्यां में योगदान दे रहे है ।

श्री संजय श्रीवास्व, अध्यक्ष बीबीएमबीकोविड की रोकथाम और उपचार के लिए किए जा रहे बीबीएमबी के प्रयासों की अगवाई नियमित समीक्षा बैठकों के माध्यम से कर रहे हैं । दिनांक 20.05.2021 को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान श्री संजय श्रीवास्तव अध्यक्ष बीबीएमबी ने कोविड-19 महामारी के दौरान डाक्टरों और पैरामैडिकल स्टाफ द्वारा चलाए गए टीकाकरण अभियान और स्थानीय लोगो की सेवा की सरहाना की ।


Post a Comment

أحدث أقدم