चंडीगढ़, 23 नवंबर: विभिन्न संगठनों से संबंधित निहंग सिंहों ने पंजाब कांग्रेस को अपना समर्थन देते हुए कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व पर पूरा भरोसा जताया है।
डा. करण वडि़ंग के नेतृत्व में हल्का दाखा (लुधियाना) के निहंग पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष से मिले और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उनके साथ एकजुटता प्रकट की।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव कुशलदीप सिंह ढिल्लों मार्गदर्शन में कार्य करते हुए डा. वडि़ंग के नेतृत्व में श्री गुरू ग्रंथ साहिब व सत्कार कमेटी, गुरू खालसा दल व दल निहंग सिंह प्रचार से संबंधित बड़ी संख्या में निहंग बैठक के लिए पहुंचे।
निहंग सिंहों में प्रमुख तौर पर बैठक में जरनैल सिंह बैंस, प्रदीप सिंह एयाली, अमनजोत सिंह गहोर, परमिंदर सिंह गहोर, फतेह सिंह पमाल व लखवीर सिंह कैलपुर मौजूद थे, जो आगामी विधानसभा चुनावों के संदर्भ में विशेष महत्व रखते हैं।
कैप्टन अमरेन्द्र ने निहंगों को भरोसा दिया कि सत्ता में आने के बाद उनकी पार्टी उनकी लंबित मांगों पर कार्रवाई करेगी, जिनमें बरगाड़ी में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की निष्पक्ष व स्वतंत्र जांच सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुईं श्री गुरू गं्रथ साहिब जी की बेअदबी की घटनाओं की जांच करना शामिल है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने ऐसी घटनाओं के प्रति अपनी चिंता प्रकट की और वायदा किया कि गहराई से जांच के बाद आरोपी पाए गए लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी।
निहंगों ने कैप्टन अमरेन्द्र को अपनी मांगों से अवगत करवाते हुए कहा कि सरकारी व गैर सरकारी संगठनों में काम करने वाले अमृतधारी सिखों को अपने धार्मिक कपड़े व अन्य चिन्ह पहनने की आजादी होनी चाहिए और उन्हें धार्मिक रिवायतों के मुताबिक अपनी दाढ़ी खुली रखने की इजाजत भी दी जाए।
इसके अलावा, धार्मिक मामले में किसी भी तरह की राजनीतिक दखल न होना, निहंग सिखों की एक अन्य मांग थी। जिन्होंने आगे कहा कि सरपंच को पुलिस पार्टी समेत केस संबंधी जानकारी दिए बगैर समुदाय के किसी भी सदस्य को गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए। जिनके पारिवारिक सदस्यों को किसी भी तरह की अनुचित परेशानी नहीं होनी चाहिए।

Post a Comment

أحدث أقدم