चंडीगढ़ 

करोना महामारी में एक ओर तो आमजन त्रस्त है लेकिन दूसरी ओर ऐसे सज्जन पुरुष भी हैं जो मदद का हाथ भी बढ़ा रहे हैं , इसी कड़ी में पंजाब सरकार के हैल्थ  सेक्रेटरी कुमार राहुल आई ए एस को 100  प्लस आक्सीमीटर ,100 इन्फ्रा रेड थरमामीटर , आदि की खेप भेंट  सौरभ गोयल एम डी, नयूरेका लिमिटेड  द्वारा  भेंट की गई ।

 सौरभ ने कहा कि पंजाब सरकार महामारी के पहले दिन से राज्य में सभी को स्वस्थ रखने के लिए   महत्वपूर्ण व आवश्यक गतिविधियों को जारी रखते हुए कैसे कोरोना की जंग में अहम भूमिका निभा रहा है , इसीलिए नयूरेका लिमिटेड  की ओर से हमारा भी सेवा निभाने का फर्ज बनता है ,खासकर जब हम  आक्सी मीटर ,  ,इंफ़्रा रेड थर्मामीटर  ही बनाते है तो क्यों न भागीदारी दें।  खासकर इस महामारी में क्वालिटी मेडिकल प्रोडक्ट की कमी देखने को मिल रही है , हमारी कम्पनी ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेट र , बी पी इंस्ट्रूमेंट ,नेबुलाइजर आदि हम कोविड सेंटर्स ,पी जी आई आदि को पहले से डोनेट कर रहे हैं 

हेल्थ सेक्रेटरी कुमार राहुल ने नयूरेका लिमिटेड के धन्यवाद देते हुए कहा कि पंडेमिक में  क्वालिटी मेडिकल उपकरणों की कमी देखने को मिल रही है ,ऐसे में इनकी सहायता हमारे लिए बखूबी काम आएगी , इस महामारी में सभी संस्थाओं को ऐसे कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

Post a Comment

أحدث أقدم