- ...जो वैक्सीन लोगों का अधिकार, उस के लिए कोई निजी अस्पताल 1200 रुपए ले रहा तो कोई 1500 रुपए-माणूंके
- ...पंजाब की कांग्रेस सरकार ने भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरह प्रदेश वासियों को लावारिस छोड़ा- मीत हेयर
- मोदी सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान घोटाला करने का तलाश किया मौका
चंडीगढ़, 29 मई
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता और पंजाब विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष की उप नेता सरवजीत कौर माणूंके और विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि पंजाब समेत देश में कोरोना से बचाव के लिए जरूरी वैक्सीन के नाम पर लूट चल रही है। उन्होंने सवाल किया कि जब सरकारों के पास वैक्सीन नहीं है तो निजी अस्पतालों के पास कहां से आ रही है?
शनिवार को पार्टी के मुख्य दफ्तर से जारी बयान के द्वारा सरवजीत कौर माणूंके और गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि ‘आपदा को अवसर’ का संदेश देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान घोटाला करने का मौका तलाशा है। मोदी सरकार की कंपनियों के साथ ऐसी कौन सी सांठगांठ है जो महामारी के दौर में देश के गरीबों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया। उन्होंने दोष लगाया कि कोरोना की जो वैक्सीन लोगों का अधिकार है, उस के लिए कोई निजी अस्पताल 1200 रुपए ले रहा तो कोई 1500 रुपए। निजी कंपनियों का महामारी के दौरान भी पैसे की ओर ध्यान है और वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां वैक्सीन के लिए प्रदेश और लोगों की आर्थिक लूट कर रही हैं।
सरवजीत कौर माणूंके ने पंजाब की कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की अलोचना करते कहा कि प्रदेश सरकार निजी अस्पतालों और कंपनियों के सौदे में विचौला बन रही है। इसी लिए कैप्टन सरकार ने निजी अस्पतालों को खुली लूट करने का मौका दिया है। उन्होंने सवाल करते पूछा कि सरकार का निजी अस्पतालों और वैक्सीन पर कंट्रोल क्यों नहीं है।
विधायक मीत हेयर ने कहा कि पंजाब में कोरोना महामारी से होने वाली मौतों की दर देश भर में सबसे ज़्यादा है, परन्तु मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को कोई चिंता नहीं है। प्रदेश के कई जिलों में आज भी आई सी यू बैड उपलब्ध नहीं हैं और न ही सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन मिल रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरह प्रदेश वासियों को लावारिस छोड़ा हुआ है, जिस का हिसाब कांग्रेस पार्टी से पंजाब के लोग 2022 के चुनाव में जरूर लेंगे।
Post a Comment