• सहकार भारती आफ़तकाल में ज़रूरतमंद लोगों तक हर सम्भव सहायता पहुँचाने के लिए प्रयासरत : देवेंदर सिंह



चण्डीगढ़ : 

सहकार भारती की चण्डीगढ़ इकाई द्वारा पिछले एक साल से अधिक समय से कोरोना पीड़ितों एवं ग़रीबों हेतु सूखा राशन वितरण करने से लेकर दवाइयाँ, मास्क, सैनीटाईज़र, सब्ज़ियाँ आदि का वितरण पुलिस और प्रशासनिक विभाग मिलकर किया जा रहा है । इसी क्रम में रविवार को सहकार भारती के राष्ट्रीय मंत्री देवेंदर सिंह और समस्त चण्डीगढ़ टीम ने साथ मिलकर पंजाब और चण्डीगढ़ भाजपा के संगठन मंत्री को पीपीई किट, मास्क, सैनीटाईज़र और फ़ेस शील्ड सौंपे ।

संगठन मंत्री दिनेश कुमार ने सहकार भारती के इस सहयोग के लिए आभारी व्यक्त किया और बताया कि चण्डीगढ़ और पंजाब में भाजपा कार्यकर्ता कोरोना पीड़ितों की सेवा कर रहे हैं और केंद्र सरकार द्वारा लोगों को दी जा रही मदद के बारे में भी जनता को अवगत करवा रहे हैं ।

देवेंदर सिंह ने बताया कि चण्डीगढ़ की सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं एवं समाजसेवियों के सहयोग से सहकार भारती इस महामारी के समय में ज़रूरतमंद लोगों तक हर सम्भव सहायता पहुँचाने के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर सहकार भारती, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष श्यामसुंदर कौशल, संगठन प्रमुख गोपाल अत्रि, महामंत्री बलदीप, सहकार भारती मीडिया प्रभारी दिनेश दिक्षित और समाजसेवी नीरज मक्कड़ उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم