• ...‘गुमशुदा कैप्टन’ दलितों के वज़ीफ़ों के बारे में सिर्फ बयानों तक सीमित, जमीनी स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं
  • ...कांग्रेस और अकाली-भाजपा ने दलितों को हमेशा लूटा और पीटा-आप
  • ...धर्मसोत की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी के बिना दलितों को इंसाफ मिलना नामुमकिन


 



चंडीगढ़, 

पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा दलित विद्यार्थियों के वजीफे के पैसे हजम कर जाने के चलते प्रदेश के करीब 2 लाख विद्यार्थी के रुके रोल नंबरों के मामले में मंत्री धर्मसोत की गिरफ्तारी की मांग करते आम आदमी पार्टी ने आज प्रदेश भर में रोष प्रदर्शन करते मंत्री धर्मसोत के पुतले जलाए गए। 

मीडिया में जारी बयान के द्वारा आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा और नेता प्रतिपक्ष की उप नेता सरबजीत कौर माणूंके ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार और इससे पहले अकाली भाजपा सरकार ने हमेशा दलितों को लूटा और पीटा है। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने हमेशा दलितों के बच्चों के साथ भेदभाव करते उनके लिए आरक्षित रखे पैसों पर भी डाका मारा है। आप नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को दिखाने के लिए दलित बच्चों की भलाई के लिए हर वर्ष 800 करोड़ का बजट रखती है परंतु वास्तव में यह पैसा मंत्री और संतरी मिल कर खुर्द बुर्द कर लेते हैं। 

आप नेताओं ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह का प्रदेश के किसी भी काम के साथ कोई सरोकार नहीं है और वह पंजाबियों की पीठ में छुरा मार कर गायब हो गई हैं। पंजाब के लोग ‘गुमशुदा कैप्टन’ को ढूंढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन बिना बताए स्थान से ही दलितों के लिए बड़े बड़े ऐलान कर रहे हैं, जबकि जमीनी स्तर पर पंजाब के दलित गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार बार बार स्कॉलरशिप घोटाले के पैसे जारी करने के बयान दाग देती है, परंतु वास्तव में ऐसा कुछ नहीं होता। जिस कारण दलित विद्यार्थी बार-बार परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालातों में मंत्री धर्मसोत की गिरफ्तारी के बिना दलित विद्यार्थियों को किसी प्रकार का न्याय मिलना नामुमकिन है। 

आप नेताओं ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने चुनाव से पहले दलितों के साथ अनेकों वायदे किये थे और दलित बच्चों के मुफ़्त शिक्षा का प्रबंध करने के भी दावे किये थे, परंतु सरकार में आने के बाद वह अपने वायदों से पलट गए हैं। जिस कारण दलित बच्चे दर दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि दलित बच्चे बाबा साहिब भीम राव अम्बेडकर जी द्वारा संविधान के द्वारा उनको दिए हकों से भी वंचित कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और पंजाब की कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार ने मिल कर दलित बच्चों के पैसे हजम कर लिए हैं जिस कारण वह अब अपनी उच्च शिक्षा लेने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बादल सरकार के समय भी दलित बच्चों के पोस्ट मैट्रिक स्कीम के अधीन आए पैसों में घोटाला हुआ था। जिस कारण उस समय भी दलित बच्चे अपनी शिक्षा से वंचित रहे थे।

Post a Comment

أحدث أقدم