• ....बलबीर सिद्धू को तुरंत बर्ख़ास्त करके उसके ख़िलाफ़ अपराधिक मामला किया जाए दर्ज: सरबजीत कौर माणूंके
  • ....पंजाब के लोगों के नाम पर 400 रुपए में ख़रीदी वैक्सीन प्राईवेट अस्पतालों को बेची 1060 रुपया में- जय कृष्ण सिंह रोड़ी
  • ......सेहत मंत्री कोरोना महामारी से पंजाब के लोगों की सुरक्षा और इलाज करने में हुए नाकामयाब साबित- अमरजीत सिंह सन्दोआ
  • .....रेत माफिया, शराब माफिया, केबल माफिया आदि के बाद अब पंजाब सरकार ने 'वैक्सीन माफिया' भी शुरू किया-अनमोल गगन मान 



प्रवेश फरंड मोहाली/चंडीगढ़ 

पंजाब के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए सरकारी कोटो में से ख़रीदी गई वैक्सीन दवा कांग्रेस सरकार की ओर से प्राईवेट अस्पतालों को बेचने के रोष के तौर पर आज आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब की ओर से प्रदेश के सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू की मोहाली स्थित गृह का घेराव और रोष प्रदर्शन करते हुए पुतला जलाया। 

इस रोष प्रदर्शन का नेतृत्व पंजाब विधान में नेता प्रतिपक्ष की उप नेता सरबजीत कौर माणूंके,विधायक जै कृष्ण सिंह रोड़ी, अमरजीत सिंह संदोआ, यूथ विंग की सह-प्रधान अनमोल गगन मान व सीनियर नेता मनविंदर सिंह ज्ञासरपुरा ने की और उन्होंने मांग की कि बलबीर सिंह सिद्धू को पंजाब मंत्री मंडल से बर्ख़ास्त करके उसके ख़िलाफ़ अपराधिक मामला दर्ज किया जाये। इसी दौरान पंजाब पुलिस रोष प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं और वर्करों को ग्रिफ़तार करके थाने ले गई। 

आप नेतागणों ने बलबीर सिद्धू के गृह के समक्ष प्रदर्शनकारियों को संबोधन करते विधायिका सरबजीत कौर माणूंके ने कहा कि सेहत मंत्री कोरोना महामारी से पंजाब के लोगों की सुरक्षा और इलाज करने में नाकामयाब साबित हुए है और अब सेहत मंत्री ने आम लोगों के इलाज के लिए ज़रूरी वैक्सीन प्राईवेट अस्पतालों को बेच कर पंजाब वासियों के साथ धोखा किया है। उन्होंने दोष लगाया कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार और बलबीर सिंह सिद्धू ने कोरोना महामारी में भी पंजाब के लोगों की आर्थिक लूट करने के लिए इस्तेमाल किया है। सरकार ने पंजाब के लोगों के नाम पर 400 रुपए में ख़रीदी वैक्सीन प्राईवेट अस्पतालों को 1060 रुपया में बेच कर करोड़ों रुपए अपनी जेबों में डाल लिए और आम लोगों को वैक्सीन के टीके लगाने वाले टीका केंद्र यह कह कर बंद कर दिए कि वैक्सीन दवा ख़त्म हो गई है। 

आप नेतागणों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पंजाब में से माफिया राज ख़त्म करने और बादलों की ओर से किये घोटालों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने के वायदे करके सत्ता में आई थी, परन्तु कांग्रेस के मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने माफिया राज स्थापित करने के साथ साथ वैक्सीन घोटाला और वज़ीफ़ा घोटाले समेत दर्जनों घोटाले करके सिद्ध कर दिया कि कांग्रेस और अकाली दल बादल एक ही सिक्के के दो रूप हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार भी घोटालों की सरकार बन कर रह गई है। आज भी पंजाब वासियें को रेत माफिया, नकली शराब माफिया, ट्रांसपोर्ट माफिया, फ़सलों की नकली दवा माफिया की तरफ से लूटा जा रहा है आप नेतागणों ने कहा कि पंजाब के लोग कांग्रेस सरकार की करतूतों से अवगत हो गए हैं। पंजाब विधान की 2022 में होने वाले चुनाव में प्रदेश के लोग कांग्रेस पार्टी से वैक्सीन घोटाले का भी हिसाब लेंगे और प्रदेश की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाऐंगे। 

इस समय आम आदमी पार्टी की पंजाब खजांची नीना मित्तल, देव मान, गोविंदर मित्तल, तेजिंदर मेहता, राज लाली गिल, प्रभजोत कौर, एडवोकेट दिनेश चढ्डा, राज कुमार मुरारी, बलतेज पन्नू, चेतन सिंह जोड़माजरा, अन्नू गोगना, हरजोत बैंस, अजय सिंह लिबड़ा,एडवोकेट नरिंदर टिवाना, जगमीत सिंह बावा सहोता, गुरिंदर सिंह हरीपुर समेत अन्य नेतागणों ने संबोधन किया।


Post a Comment

أحدث أقدم