बिलासपुर 20 अगस्त ( प्रवेश फरण्ड)
केन्द्रीय युवा सेवाए एवं खेल विभाग मन्त्री अनुराग ठाकुर ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बिलासपुर में जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नई जिम्मेदारी मिलने पर पहली बार हिमाचल आने पर जिस तरह लोगों के भारी जन-सैलाव ने पुरे उत्साह, उमंग और जोश के साथ स्वागत किया इसके लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हुॅ। उन्होने कहा कि जिस तरह आपने प्यार और स्नेह दिया उसके लिए आपका सर कभी भी झुकने नही दंूगा तथा पहले से दोगुना काम कर हिमाचल का मान सम्मान हमेशा बढाता रहुॅगा।
नड्डा ने प्रदेश को दिलाए 4 हजार करोड के प्रोजेक्ट
उन्होने कहा कि माननीय प्रधान मत्री ने युवा मन्त्रीमण्डल गठित कर देश को सशक्त, मजबूत एवं नई दिशा देने का कार्य किया है। उन्होने कहा कि बिलासपुर मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जिला है क्यांेकि यहां से देश की सबसे बडी पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सम्बन्ध रखते है। उनके केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहते प्रदेश के लिए 4 हजार करोड के प्रोजेक्ट दिये गये जिसमे एम्स भी शामिल है। उन्होने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र ही एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर एनआईटी, ट्रीपल-आईटी, पीजीआई, हाइड्रो इजिनियरिगं काॅलेज आदि के अतिरिक्त तीन किक्रेट स्टेडियम भी मौजूद है।
लुहणु मैदान का किया जाएगा आधुनिकीकरण
उन्होने कहा कि बिलासपुर के लिए भान्नुपलि-मनाली-लेह रेलवे लाइन का कार्य प्रगति पर है युवाओं की खेल प्रतिभा को बढाने के लिए खेलों को बढावा दिया जाएगा और बिलासपुर में सभी समुचित सुविधाए उपलब्ध करवाई जाएगी। बिलासपुर को देश में साहसिक खेलांे का हब बनाया जाएगा वहीं लुहणु मैदान को आधुनिकता के साथ इसका सांैदर्यीकरण किया जाएगा जिससे पयर्टन को बढावा मिलेगा।
55 करोड लोगों का मुफ्त टीकाकरण
उन्होने कहा कि प्रधान मंत्री के सफल प्रयासों से कोविड वैश्विक महामारी से बचाव व उसकी सुरक्षा के लिए 35 हजार करोड़ रूपये खर्च कर अब तक 55 करोड लोगों का मुफ्त टीकाकरण किया गया है और यह क्रम जारी है। उन्होने कहा कि प्रदेश भी 84 प्रतिशत टीकाकरण करने पर अग्रणी राज्यों में शामिल हो चुका है। उन्होने लोगों से आहवान किया कि वे कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करें सजग रहें, सचेत रहें, सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें। उन्होने कहा कि देश आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में अमृत महोत्सव मना रहा है जिसका उदेश्य अगले 25 सालों में युवाओं द्वारा भारत को विश्व गुरू बनाने का सपना साकार करना है।
इस अवसर पर प्रदेश प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग, विधायक सदर बिलासपुर सुभाष ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। जनसभा में विधायक झण्डुत्ता जे आर कटवाल, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, आपदा प्रवन्धन के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतन्त्र सांख्यान, जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी मुस्कान, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, उपाध्यक्ष कमल गौतम के अतिरिक्त के अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
Post a Comment