चंडीगढ़

भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) चंडीगढ़ का अधिवेशन गढ़वाल भवन सेक्टर 29 में  किया गया जिसकी अध्यक्षता अश्विनी मुंजाल, वाइस प्रेसिडेंट भारतीय मजदूर संघ पंजाब - चंडीगढ़ के द्वारा की गई ।


इस सम्मेलन में बीएमएस चंडीगढ़ की सभी एफिलिएटेड  यूनियनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया जिसमें भारतीय मजदूर संघ पंजाब - चंडीगढ़ के महामंत्री सुनील कुमार यादव द्वारा नई टीम का 2 वर्ष 2021 से 2023, के लिए गठन किया गया ।

 बीएमएस चंडीगढ़ के कई अहम पदों की नियुक्ति की गई जिसकी सूची इस प्रकार है। 

बतौर अध्यक्ष; संजय ठाकुर चुने गए, बतौर उपाध्यक्ष; सीटीयू से  रविंद्र कुमार जायसवाल, पीजीआई से बलबीर राम ,पब्लिक हेल्थ से  सुरेंद्र सिंह, न्यू इंडिया इंश्योरेंस से  संजीव कनौजिया , पीजीआई कॉन्ट्रैक्ट  वर्कर्स  से सुशांत कुमार, और केनरा बैंक से अजय कुमार । बतौर महामंत्री; पी जी आई नॉन फैकल्टी यूनियन से मलकीत सिंह। बतौर सेक्रेटरी; जतिंदर कुमार।बतौर ज्वाइंट सेक्रेटरी;

पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट से  जितेंद्रपाल सिंह , सीटीयू से देवेंद्र शर्मा , रीजनल प्रोविडेंट फंड से सुशांत शर्मा, और  अशोक कुमार । बतौर प्रेस सचिव; 12 विंग एयर फोर्स से अरुण कुमार ।  और  बतौर केशियर; प्रदीप मशीह  ।

इन सब को इन पदों पर कार्यरत किया गया है। अधिवेशन में बीएमएस के सीनियर लीडर बद्री प्रसाद कौशिक का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

أحدث أقدم