चंडीगढ़-पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ट एड्वोकेट एवं सीबीआई के पूर्व सॉलिसीटर जरनल डॉ. अनमोल रत्न सिद्धू 7वीं बार हाईकोर्ट बार के प्रधान चुने गये । जीत के बाद आज हाईकोर्ट परिसर में ब्राह्मण महापंचायत एवं आवाज-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्य्क्ष एवं एडवोकेट वीरेश शांडिल्य एवं उनकी टीम ने उन्हें पगड़ी और स्मृति चिन्ह भेंट किया और माता मनसा देवी की चुन्नी भेंट की । शांडिल्य ने कहा कि अनमोल एक कुशल वकील और एक एक हनुमान जैसे मित्र हैं और हाईकोर्ट बार को अब की बार विश्व में पहचान देंगे । शांडिल्य ने कहा जल्द ही नवनिर्वाचित प्रधान अनमोल रत्न का अम्बाला,जीरकपुर,पंचकूला में जोरदार स्वागत होगा । वीरेश शांडिल्य ने अनमोल रतन को कहा कि उन्होंने हमेसा वकीलों के लिए डू और डाई किया और हमेसा उन्होंने वकीलों को हमेसा बड़े भाई और छोटे भाई के रूप में देखा है । सम्मानित करने वालो में अजय पाठक,सूर्यकान्त गौतम,सौरभ गौतम,रोहित बंसल,संजय जैन,कुलवंत सिंह मानकपुर,राकेश गुप्ता, रवि जोशी आदि मौजूद थे नतीजे घोषित होते ही हजारो वकीलों ने सिद्धू व अन्य चुने गए वकीलों को फूलों से लाद दिया l
चंडीगढ़-पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ट एड्वोकेट एवं सीबीआई के पूर्व सॉलिसीटर जरनल डॉ. अनमोल रत्न सिद्धू 7वीं बार हाईकोर्ट बार के प्रधान चुने गये । जीत के बाद आज हाईकोर्ट परिसर में ब्राह्मण महापंचायत एवं आवाज-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्य्क्ष एवं एडवोकेट वीरेश शांडिल्य एवं उनकी टीम ने उन्हें पगड़ी और स्मृति चिन्ह भेंट किया और माता मनसा देवी की चुन्नी भेंट की । शांडिल्य ने कहा कि अनमोल एक कुशल वकील और एक एक हनुमान जैसे मित्र हैं और हाईकोर्ट बार को अब की बार विश्व में पहचान देंगे । शांडिल्य ने कहा जल्द ही नवनिर्वाचित प्रधान अनमोल रत्न का अम्बाला,जीरकपुर,पंचकूला में जोरदार स्वागत होगा । वीरेश शांडिल्य ने अनमोल रतन को कहा कि उन्होंने हमेसा वकीलों के लिए डू और डाई किया और हमेसा उन्होंने वकीलों को हमेसा बड़े भाई और छोटे भाई के रूप में देखा है । सम्मानित करने वालो में अजय पाठक,सूर्यकान्त गौतम,सौरभ गौतम,रोहित बंसल,संजय जैन,कुलवंत सिंह मानकपुर,राकेश गुप्ता, रवि जोशी आदि मौजूद थे नतीजे घोषित होते ही हजारो वकीलों ने सिद्धू व अन्य चुने गए वकीलों को फूलों से लाद दिया l
إرسال تعليق