खट्टर को बताया ईमानदार मुख्यमंत्री, बीजेपी में खट्टर के खिलाफ बोलने वाले पार्टी में दीमक

चंडीगढ़-एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया एवं ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष व श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने आज हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को उनके चंडीगढ़ स्थित निवास पर टीम सहित जाकर जन्मदिन की बधाई दी और उनको दोशाला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कहा कि गर्व की बात है की हरियाणा के सीएम खट्टर इमानदार और बेदाग हैं और प्रदेश में विकास और नौकरियां बिना किसी भेद भाव के दे रहे हैं । उन्होंने कहा खट्टर मोदी के तलाशे हुए हीरे हैं और उन्हें बीजेपी के ही कुछ लोग और नेता कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं इस साजिश में एक पूर्व कांग्रेस नेता की भी साजिश है जो बीजेपी का एहसान मानने की बजाय बीजेपी के सीएम और मोदी जी के मित्र खट्टर को कमजोर कर रहे हैं और जो बीजेपी के नेता पार्टी को दीमक की तरह खा रहे और ऐसे लोग भारत माता से प्यार नहीं करते । ब्राह्मण महापंचायत के रास्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा जो लोग बीजेपी में रहकर बीजेपी के सीएम को कमजोर कर रहे हैं वो लोग श्वेत पत्र जारी कर जनता को बताएं कि वो सीएम को विरोध और दुष्प्रचार क्यों कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि ये लोग बाज ना आये तो वो पूरे प्रदेश में इन लोगो को बेनकाब करेंगे और उन्होंने खट्टर को जन्मदिन पर कहा कि उनका संग़ठन उनके साथ है उनकी सोच के साथ हैं । आज हरियाणा की सवा दो करोड़ जनता फक्र करती है कि उनका सीएम ईमानदार है । इस मौके पर शाण्डिल्य ने भारत माँ की जय घोष भी की । इस मौके पर अमरिंदर सिंह अरोड़ा, कुलवंत सिंह मानकपुर, रोहित बंसल, लखविंदर सिंह,तरसेम सैनी आदि मौजूद थे ।

Post a Comment

أحدث أقدم