ईद-उल-फितर के अवसर पर शहरवासियों को दी बधाई
चंडीगढ़ भारत में त्यौहार चाहे कोई भी हो हर धर्म के लोग बड़े उत्साह से मनाते हैं | यही कारण है कि सम्पूर्ण भारतवर्ष में भाईचारा कायम है | ईद उल फितर के मौके पर चंडीगढ़ के मनोनीत पार्षद एवं आल इंडिया जमातेसलमानी बिरादरी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपध्यक्ष हाजी मो. खुर्शीद अली ने शहरवासियों को दी बधाई देते हुए भाईचारा बनाये रखने कासन्देश दिया | उन्होंने बताया कि ईदउल फितर का त्यौहार भाईचारे व प्रेम का प्रतीक है |
खुर्शीद अली ने बताया कि ईद उल फितर के मौके पर उनकी संस्था ने गरीब बच्चों को कपड़े व मिठाईयां भी वितरित किये | उनकामानना है कि जिस प्रकार से उनके बच्चे अच्छे कपड़े पहनते हैं उसी प्रकार से गरीब बच्चे भी नए नए कपड़ो में सजे हुए दिखाई दें | उन्होंने कहा कि हर एक सक्षम व्यक्ति को अपनी कमाई का ढाई प्रतिशत प्रत्येक माह निकालना चाहिए और जब भी कोई त्यौहारदिवाली, दशहरा होली ईद आदि आये तो उसे गरीब बच्चो के लिए खर्च करने चाहिए ताकि ऐसे मौके पर भगवान, अल्लाह वाहेगुरु सबखुश होते हैं और इन गरीब बच्चो की दुआएं मिलती है
إرسال تعليق