चंडीगढ़ :नेशनल मीडिया कॉन्फीड्रेशन (एनएमसी) की कार्यकारिणी द्वारा नेशनल मीडिया कॉन्फीड्रेशन के पंजाब प्रदेश व चंडीगढ़ के प्रभारी सुरिंदर वर्मा को उनकी सेवाओं के प्रति कार्य कुशलता एवं कर्मठता को देखते हुए उत्तर भारत का प्रभारी नियुक्त कर एनएमसी का कार्यभार सौंपा गया है | एनएमसी के संस्थापक पुष्पा पांडेय ने यह घोषणा करते हुए बताया कि सुरिंदर वर्मा ने पंजाब प्रदेश व चंडीगढ़ के प्रभारी होने के साथ साथ नेशनल मीडिया कॉन्फीड्रेशन के उप-प्रधान का कार्य भी बखूबी निभाया और सबसे कम समय में नेशनल मीडिया कॉन्फिडेरशन को आसमान कि बुलंदियों तक पहुँचाने में एक अहम योगदान निभाया है | उन्होंने बताया कि नेशनल मीडिया कॉन्फीड्रेशन आशा करता है कि सुरिंदर वर्मा उत्तर भारत में भी अपने तन मन धन से सहयोग कर उम्दा कार्य करेंगे |
सुरिंदर वर्मा बने नेशनल मीडिया कॉन्फीड्रेशन के उत्तर भारत के प्रभारी
खबरें ऑनलाइन
0
تعليقات
إرسال تعليق