चंडीगढ (बयूरो) :- शिक्षा में आरक्षण में वर्गकरण किए जाने परहरियाणाविधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता को अनुसूचित  जाति वर्ग ए के सदशयो ने मिठाई खिलाकर एवम फूल मालाए पहना कर धन्यवाद दिया। हरियाणा सरकार द्वारा विधानसभा में पारित बिल के द्वारा अनुसूचित जाति की पिछड़ी जातियों के ब्लॉक ए को शिक्षा में आरक्षण दिया गया है, जोकि हरियाणा की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के चमारहितैषी मुख्यमंत्री हुड्डा द्वारा समाप्त कर दिया गया था।
पंचकूला जिले के वाल्मीकि,धानक, सांसी आदि समुदाय के लोग विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता के आवास उनका आभार प्रकट करने पहुंचे एवम मुंह मीठा करवाकर धन्यवाद किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियां सदैव ही वंचित एवं समाज की पिछली पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास के लिए कल्याण हेतु है अतः हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने अंतोदय के सिद्धांत को सकारात्मक रूप देते हुए अनुसूचित जाति में जो जातियां आरक्षण के लाभ से वंचित रह गई थी उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण देकर आरक्षण को सही रूप से लागू करने का कार्य किया है। यह भी ज्ञात हो की हरियाणा की तकरीबन 38 जातियां कांग्रेस सरकार की दमनकारी नीतियों के कारण आरक्षण न मिलने पर सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक रूप से पिछड़ गयी थी।*

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post