-सुसाइड न करने व कभी हार न मानने का संदेश देती है हिंदी सस्पेंस थ्रिलर, नए कलाकारों ने दिखाया अपना टैलेंट



ख़बरें ऑनलाइन ब्यूरो चंडीगढ़/ मोहाली

 



कोरोना काल ने जैसे सिनेमाघरों की शान खत्म सी कर दी थी। थिएटर खुलने के बाद लोगों को स्क्रीन तक लाने के लिए जरूरत थी एक अच्छे कांसेप्ट व बढ़िया एक्टिंग की। ऐसा ही कुछ लेकर आई है हिंदी फीचर फ़िल्म 'टैंक क्लीनर' जो एक बेहतरीन कांसेप्ट वाली सस्पेंस थ्रिलर है। इस फ़िल्म को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी जिसके चलते कोरोना काल के बाद पीवीआर में शहर का पहला फुल शो हुआ। यह फ़िल्म केवल एंटरटेनमेंट पर फोकस नहीं करती है बल्कि लोगों को सुसाइड न करने व कभी हार न मानने का संदेश भी देती है।


2 दिन पहले पीवीआर सिनेमा घरों में रिलीज हुई टैंक क्लीनर को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। मूवी को एलांते मॉल के पीवीआर में प्रीमियर किया गया जहां स्टार कास्ट मनी सबरवाल लीड एक्टर, मृदुला महाजन हीरोइन, विनम्रजोत सिंह वड़ैच सेकंड लीड, हैप्पी बनमाजरा एसोसिएट डायरेक्टर, हरकिरण कौर वड़ैच डिस्ट्रीब्यूटर व डीओपी टिंकू गुप्ता के साथ-साथ मूवी के डायरेक्टर व राइटर परविंदर सिंह वड़ैच व प्रोड्यूसर स्वर्णजीत कौर वड़ैच मौजूद रहे। फ़िल्म को इतना अच्छा रिस्पांस मिलता देख मोहाली की ऑडियंस के लिए रविवार को वीआर पंजाब मॉल के पीवीआर में एक स्पेशल शो रखा गया।


फ़िल्म के राइटर-डायरेक्टर परविंदर सिंह वड़ैच ने बताया कि हम एक नया कांसेप्ट लेकर कुछ अलग करना चाहते थे। इसलिए हमने हिंदी फ़ीचर फ़िल्म बनाने के बारे में सोचा। यह फ़िल्म सुसाइड न करने का मैसेज देती है। इसके साथ ही आज के युवाओं को संदेश दिया गया है कि कभी भी हार मानकर क्विट नहीं करना चाहिए। यह कभी भी सुनिश्चित नहीं होता कि भविष्य में क्या होगा इसलिए कभी हार नहीं माननी चाहिए। कोशिश करते रहना चाहिए।


फ़िल्म की डिस्ट्रीब्यूटर हरकिरण कौर वड़ैच ने बताया कि हम ऑडियंस को एंटरटेन करने के साथ-साथ एक मैसेज भी देना चाहते थे। कोरोना के बाद से जैसे सभी काफी परेशान रहे और सुसाइड का रास्ता अपनाने लगे हमने सोचा कि लोगों को जरूरत है मोटिवेशन की। एंटरटेनमेंट के साथ अगर मोटिवेशन भी दी जाए तो सोसाइटी के प्रति हमारा फ़र्ज़ भी पूरा हो जाता है।


1 Comments

  1. Congratulations to all actors and crew members of Film Tank Cleaner. Good job done by team Redi Productions

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post