चंडीगढ़। कोरोना महामारी फैलने के कारण संक्रमण के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। इसलिए हालातों को देखते हुए राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो के सभी सत्संग और कार्यक्रम 21 अगस्त तक के लिए रद्द कर दिए गए हैं। वैसे मार्च 2020 से ही न कोई सत्संग हो रहा है और न ही कोई कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पूरे देश में कहीं भी कार्यक्रम नहीं किए जा रहे हैं। डेरों में संगत और पर्यटकों की एंट्री भी बैन है। रहने की सुविधा भी नहीं दी जा रही है। संगत से भी अपील की गई है कि वे सहयोग करें।


अपने अनूठे सेवा कार्यों की वजह से देश में चर्चित राधास्वामी सत्संग ब्यास ने मध्यप्रदेश के इंदौर में दूसरा सबसे बड़ा कोविड सेंटर बनाया है। इसे मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर नाम दिया गया है। यह जनसहयोग से तैयार किया गया है। इंदौर-खंडवा रोड पर बना यह सेंटर ब्यास का मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा कोविड सेंटर है।


इस कोविड केयर सेंटर की शुरुआत 600 बेड से की गई है और इसे अधिकतम छह हजार भविष्य में 6 हजार बेड तक विस्तार किया जा सकेगा। यहां भर्ती होने वाले संक्रमितों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं जुटाई गई हैं। मरीजों के इलाज के लिए इंदौर के डाॅक्टरों की टीमें गठित की गई हैं। सेवा कार्यों के लिए राधा स्वामी न्यास से जुड़े स्वयंसेवक रहेंगे।

Post a Comment

أحدث أقدم