सिरसा (ब्यूरो)
सिरसा के रानियां थाना क्षेत्र में आने वाले एक गांव से युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवक युवती से दुष्कर्म करने के बाद जान से मारने की धमकी देता था। लेकिन जब युवती उसकी हरकतों से तंग आ गई तो परिजनों को पूरी बात बताई। परिजन युवती को थाने में लेकर पहुंचे, जहां युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। महिला थाना ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयानों में पीडि़ता ने बताया कि 7 मई की रात्रि को गांव का ही युवक साहिल उसे जबरन घर से अपहृत कर किसी अज्ञात स्थान पर ले गया और डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं इस बारे किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। किसी तरह वह घर पहुंची।
हालांकि पहले उसने परिजनों को इस बारे कुछ नहीं बताया, लेकिन युवक की हरकतों से परेशान होकर उसने बीते दिवस परिजनों को बताया, जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
إرسال تعليق