जयपुर ( ब्यूरो )
राजस्थान पुलिस के एक एसएचओ के सरकारी आवास से तलाशी के दौरान पुलिस को जो मिला उसे देखकर वह चौंक गए। सरकारी आवास से 315 बोर का एक देसी कट्टा, 11 कारतूस, 5 कटार और डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ। दरअसल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर के भट्टा बस्ती थाने के हेड कांस्टेबल को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
इस मामले में भट्टा बस्ती थानाप्रभारी राजेन्द्र सिंह (SHO Rajendra Singh) की भूमिका पर भी जब सवाल उठे तो एसीबी की टीम ने थानाप्रभारी राजेन्द्र सिंह के सरकारी आवास की तलाशी ली। थानाप्रभारी के आवास पर सर्च अभियान में 315 बोर का एक देसी कट्टा, 11 कारतूस, 5 कटार और डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ।
बरामद 11 कारतूस में से 9 कारतूस 315 बोर के और दो 7.62 एमएम के हैं। हालांकि थानाप्रभारी राजेन्द्र सिंह एसीबी को गच्चा देकर फरार हो गए। उसकी तलाश की जा रही है।
إرسال تعليق