चंडीगढ़( ब्यूरो ):
चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर में कोरोना कर्फ्यू के साथ पाबंदियों की अवधि एक हफते यानि 25 मई सुबह 5 बजे तक बढ़ा दी है। मेडिकल एक्सपर्ट्स और व अन्य फोरम से सलाह के बाद यह कोरोना कर्फ्यू आगे बढ़ाया गया है। कर्फ्यू के बाद हुए फायदे का मूमेंटम कम न हो लिहाजा इसको देखते हुए इसमें एक हफते की वृद्धि कर दी गई है।
रिलीफ पर फैसला ……
बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि डिप्टी कमीशनर चंडीगढ़ ट्रेडर्स, मार्केट एसोसिएशनों और इंडस्ट्री एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और उनकी बात सुन कर फैसला लेंगे कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान उन्हें क्या रिलीफ दिया जा सकता है ताकि इस दौरान बंद रहने से हुए उनके नुकसान की भरपाई हो सके।
मकान मालिकों से अनुरोध- किरायेदार का किराया कम करें ….
प्रशासक ने शहर में मकान मालिकों से अनुरोध किया कि वह अपने किरायेदार का कोरोना कर्फ्यू के दौरान किराया कम कर दें ताकि जिन किरायेदारों की नौकरियां चली गई हैं या इनकम घट गई है उनके लिए कोई परेशानी न खड़ी हो और वह अपने राज्य को पलायन न करें|
कोविड ट्रीटमेंट के रेट अब तय होंगे…
बैठक में प्राइवेट अस्पतालों के कोविड पेशेंट्स से ओवर चार्जिंग की शिकायत पर हेल्थ विभाग को प्रशासक ने आदेश दिया कि कोविड ट्रीटमेंट के विभाग रेट व पैकेज जारी करे ताकि किसी तरह की गफलत न अस्पतालों व न ही पेशेंट्स व परिजनों को रहे। उन्होंने इसे अस्पतालों के नोटिस बोर्डों पर भी डिस्पले करने के आदेश दिये। मेडिकल इंस्टीच्यूशंस में ऑकसीजन के ऑडिट किये जाने पर उन्होंने संतुष्टि जताई। उन्होंने आदेश दिया कि जीएमसीएच 32 और जीएमएसएच 16 में लगे जो ऑक्सीजन प्लांट चालू हैं उन्हें स्पेशल तौर पर चैक किया जाए ताकि इनका ओवर यूज न हो और किसी तरह का हादसा न हो। 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए ज्यादा वैक्सीन मिलने को लेकर प्रशासक ने वैक्सीन सेंटर बढ़ाने और वैक्सीन ज्यादा तादाद में लगाने के आदेश दिये।
वैक्सीनेशन पर फैसला…..
उन्होंने कहा कि 18 से 44 ऐज ग्रुप में रोजाना 2 हजार से अधिक डोज रोजाना दिए जाएं जिन्होंने कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है। प्रशासक ने आर्मी अथॉरटी और विभिन्न एनजीओ व चैरीटेबल इंस्टीच्यूशंस का धन्यवाद किया जिन्होंने मिनी कोविड सेंटर स्थापित कर प्रशासन व लोगों की मदद की। उन्होंने अन्य संस्थानों से भी आगे आकर इसी तरह की मदद करने की अपील की व साथ ही ऑक्सीजन के लिए भी प्रोविजन या सुविधा शुरू करने की अपील की। इससे सरकारी अस्पतालों पर प्रेशर कम होगा। उन्होंने कहा कि प्राइवेट-पब्लिक पार्टनरशिप के इसी सहयोग से कोरोना पर विजय पाने में मदद मिलेगी।
ये अधिकारी रहे मौजूद…
पंजाब के राज्यपाल और यूटी के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की अगुवाई में पंजाब राजभवन में हुई वॉर रूम मीटिंग में एडवाइजर मनोज परिदा, प्रिंसिपल होम सेक्रेट्री अरूण कुमार गुप्ता, डीजीपी संजय बेनीवाल मौजूद रहे। निगम कमीशनर केके यादव, डीसी मनदीप सिंह बराड़, मोहाली व पंचकूला के डीसी, सीएचबी के सीईओ यशपाल गर्ग, सेक्रेटरी एजूकेशन एसएस गिल, सेक्रेटरी आईटी विनोद कावले, डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट उमाशंकर गुप्ता, पीजीआई, जीएमसीएच 32 और जीएमएचएस 16 की डायरेक्टर वीडियो कान्फ्रेंसिंग की मार्फत मौजूद रहे।
सैंपलों का बढ़ रहा पॉजीटिविटी रेट…..
पीजीआई के डायरेक्टर डा. जगतराम ने बताया कि इस वक्त संस्थान में कुल 368 कोविड मरीज हैं जिनमें से 95 चंडीगढ़, 140 पंजाब, 62 हरियाणा, 27 हिमाचल प्रदेश व 44 अन् य प्रदेशों से हैं। उन्होंने बताया कि 8610 कोविड सैंपल लिये गए जिसमें से 2076 पॉजीटिव पाए गए। पॉजीटिविटी रेट 24 प्रतिशत हो गया है। पीजीआई के डा. जीडी पुरी ने बताया कि उनके यहां जो भी मरीज पहुंच रहे हैं वह गंभीर किस्म के मरीज हैं जिनका पहले दूसरे अस्पतालों में इलाज हुआ और यहां रेफर किये गए। उन्होंने बताया कि आईसीयू में 80 प्रतिशत मरीज वेंटीलेटर पर हैं। इन्हें इलाज की प्रक्रिया के शुरुआत में ही स्टीरॉयड दे दिया गया जिसे रोका जा सकता था।
जीएमसीएच 32 की डायरेक्टर डा. जसबिंदर कौर ने बताया कि उनके यहां 4641 सैंपल टेस्ट किये गए जिसमें से 520 पॉजीटिव पाए गए। पॉजीटिविटी रेट 11.2 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि उनके यहां फिलहाल 426 कोविड मरीज हैं। उन्होंने पीजीआई की ओर से 10 बाईपैप मशीन दिये जाने का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि जीएमसीएच 32 में सभी आईसीयू बैड फुल हैं।
जीएमएचएस की डायरेक्टर डा. अमनदीप कंग ने बताया कि उनके यहां कुल 23957 सैंपल टेस्ट किये जा चुके हैं जिसमें से 5160 पॉजीटिव पाए गए। पॉजीटिविटी रेट 21.5 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि डबलिंग रेट 60 दिन पर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि शहर में 18 से 44 व 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए अतिरिक्त वैक्सीन मिल गई है।
तीनों डीसी ने बताई अपने यहां की स्थिति…..
पंचकूला के डीसी ने बताया कि उनके यहां 2,414 एक्टिव केस हैं। मोहाली के डीसी ने बताया कि उनके यहां 8717 एक्टिव केस हैं। डीसी चंडीगढ़ ने जानकारी दी कि उनके यहां 7644 सक्रिय कोराना केस हैं।
إرسال تعليق