• रिलीज होते ही छाया अफसाना खान का दी रियल पैग  गाना , लाखों बार देखा गया गाना* 
  • तितलियां, जट्टा सरे आम, कमाल करते हो के बाद अफसाना खान का डुएट गाना दी रियल पैग अब गट्टू बाई के साथ रिलीज* 


चंडीगढ 
जानी-मानी पंजाबी सिंगर अफसाना खान के गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं। लोग इनके गाने देखना बेहद पसंद करते हैं। यूट्यूब पर अफसाना का एक नया गाना रिलीज हुआ है, जिसका नाम दी रियल पैग है। एक दिन पहले रिलीज हुए इस गाने के वीडियो को अब तक 1.6 लाख  व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने के लिरिक्स विजय धामी  ने लिखे हैं व प्रोड्यूस किया है  हरजिंदर सिंह व आदेश वीर सिंह ने  व डिजिटल पावर दी है सी बिट्स ने ।
 आपको बता दें कि इस गाने को अफसाना खान ने गट्टू बाई  के साथ मिलकर इस गाने को गाया है। ये पंजाबी गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Post a Comment

أحدث أقدم