- सैलजा ने की कांग्रेस विधायक के घर तोड़फोड़ की कड़ी निंदा, कहा हमारी आवाज दबा नहीं सकती सरकार
चंडीगढ़
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करने वाले कांग्रेस नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, उनके घरों तक जाकर तोड़फोड़ की जा रही है । उन्होंने कहा कि यही है रामराज्य लाने का दावा करने वाली भाजपा सरकार का असली रूप।
यहां जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार आवाज उठा रहे हैं। इसलिए सरकार की आंखों की किरकिरी बने हुए हैं। इसी वजह से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा से बदला लेने के लिए उनके घर पर धावा बोल दिया गया, तोड़फोड़ की गई। कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के दबाव में यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस की आवाज दबाने में सरकार कभी सफल नहीं होगी। कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया कि हमारे दो और नेताओं विधायक धर्म सिंह छौक्कर और पूर्व विधायक ललित नागर के खिलाफ भी सरकार बदले की भावना से छापेमारी की कार्रवाई करवा चुकी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की है कि इस समूचे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।
إرسال تعليق