• भारत के प्रमुख पैकेज्ड स्नैक्स ब्रांड बिकानो ने राखी से पहले गिफ्ट पैक की एक विस्तृत रेंज पेश
  • बिकानो ने राखी पर बेक्ड डिलाइट रिजॉइस, मीठा चटपटा, रसमोल, उमंग, उपहार और उत्तम जैसे 6 नए गिफ्ट पैक पेश


सोनीपत / पानीपत  

रक्षा बंधन भारत का एक प्रचलित और शुभ त्योहार है। यह त्यौहार भाइयों और बहनों के बीच प्रेम और स्नेह को दर्शाता है। रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं इसके बदले में भाई बहन को कुछ गिफ्ट देते हैं और अपनी बहनों को दु:ख और संकट से बचाने की प्रतिज्ञा करते हैं। इस साल भारत का प्रमुख पैकेज्ड स्नैक्स ब्रांड बिकानो राखी के लिए अपनी विशेष गिफ्ट रेंज लाया है। इन गिफ्ट में रक्षा बंधन त्यौहार के दौरान उपभोक्ताओं की जरूरतों से मेल खाने के लिए विभिन्न मिठाइयों, स्नैक्स, नमकीन और कुकीज का एक रोमांचक संयोजन पेश किया है जिसमें बेक्ड डिलाइट रिजॉइस, मीठा चटपटा, रसमोल, उमंग, उपहार और उत्तम शामिल हैं।

गिफ्टिंग कैटेगरी में पैकेज्ड फूड गिफ्टिंग आइटम्स को हमेशा पसंद किया जाता रहा है, चाहे कोई भी मौसम हो या चाहे कोई भी त्योहार हो, हमेशा गिफ्टिंग आइटम्स की मांग ज्यादा रही है। राखी के विशेष अवसर के लिए  नए गिफ्ट के विकल्पों के संदर्भ में उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए बिकानो ने नए उत्पाद लॉन्च किए है और आकर्षक गिफ्ट पैक बाजार में उतारे है। अपनी एक्सक्लूसिव पेशकशों से भारत की पारंपरिक रूप से समृद्ध पाक विरासत का लाभ उठाते हुए बिकानो हमेशा से ही अपने फेस्टिव ऑफरिंग के साथ ग्राहकों के बीच स्थायी उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रहा है। भारतीय स्थानीय जरूरतों के लिए एक पोर्टफोलियो बनाने के लिए बिकानो के त्यौहार वाले उत्पाद हमेशा विभिन्न आयु वर्ग के लोगों की जरुरत को इनकैश श के उद्देश्य से पेश किए जाते हैं।

इस नई पेशकश पर बिकानो के डायरेक्टर मनीष अग्रवाल ने कहा कि, ‘‘रक्षा बंधन की रस्म में जब बहन भाई के हाथ पर राखी बांधती है, तो भाई को बहन को कुछ गिफ्ट देना होता है। राखी के लिए नए गिफ्ट पैक की यह रेंज बहनों और भाइयों दोनों के लिए आदर्श गिफ्ट बन जाता है जो राखी के इस अवसर को और स्पेशल और दिल को छू लेने वाला लम्हा बना देता है। ये गिफ्ट हैम्पर्स भाई या बहन के लिए प्यार और देखभाल की याद दिलाते हैं क्योंकि इसमें स्वाद का बहुत बढिय़ा संयोजन होता है। कंज्यूमर गिफ्टिंग एक बड़ा और उन्नति करता हुआ बाजार है। चूँकि हम व्यापार और ग्राहकों के साथ उत्साह पैदा करने के लिए गुणवत्ता, पैकेजिंग और नए प्रचारों पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखे हुए हैं, ऐसे में बिक्री को ज्यादा बढ़ाने के लिए हम समान रूप से  बेहतर कीमत की पेशकश और ज्यादा उत्पाद बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’

हाल के दिनों में एक दूसरे को गिफ्ट देने की परंपरा में अच्छी खासी वृद्धि देखी गयी है। लोग अब तमाम अवसरों में एक दूसरे को गिफ्ट देने लगे हैं। आज के उपभोक्ता चाहते हैं कि उनकी स्थिति से मेल खाने के लिए उनकी गिफ्ट वाली चीजों में यूनीकनेस, स्टाइल और पर्सनलाइजेशन का स्पर्श हो। जीवन और आय स्तर बढऩे के कारण देश में गिफ्ट देने वाले उद्योग ने पिछले एक दशक में मजबूत वृद्धि दर्ज की है।  

बिकानो के मार्केटिंग हेड दविंदर पाल ने कहा कि, ‘‘गिफ्ट देना किसी भी उत्सव के अवसर विशेष रूप से राखी के उपलक्ष्य में बहुत जरूरी बन जाता है। खाद्य श्रेणी में गिफ्ट देने वाले चीजों में मिठाई, चॉकलेट और सूखे मेवों को दिया जाता है। हालांकि पिछले कुछ सालों में गिफ्टिंग सेगमेंट का विस्तार हुआ है और इसमें काफी वृद्धि हुई है। अब गिफ्ट में  स्नैक्स, नमकीन, कुकीज आदि जैसे उत्पादों को भी दिया जाता है। उपभोक्ता अब ऐसे गिफ्ट की वस्तुओं को चाह रहे हैं जो ज्यादा व्यक्तिगत तथा उत्तम दर्जे का हो, और जिनकी शेल्फ लाइफ अच्छी हो तथा जो आकर्षक पैकेजिंग में आते हो। नए उत्पाद का निर्माण, नए उत्पादों के बारे में ग्राहक मानसिकता का निर्माण,  रिटेल  और ई-कॉमर्स दोनों के माध्यम से इन नए उत्पादों की पहुंच को तेज करना, विभिन्न विकल्पों को डिजाइन करना, और उपभोक्ता की वरीयताओं के आधार पर उत्पादों को बनाना हमेशा नए ग्राहक को जोडऩे के लिए बिकानो की प्रमुख फोकस रणनीति रही है।’’



Post a Comment

أحدث أقدم