चण्डीगढ: पंजाब पुलिस ने बठिंडा में छापा मारकर नकली केन्ट आरओ उत्पादों को बरामद करने के साथ ही इन नकली उत्पादों को तैयार करने वाले जतिंदर कुमारबंसल को भी गिरफ्तार किया है। केन्ट ने बाजार में नकली केन्ट उत्पादों की जांच और नकली उत्पाद बेचने और तैयार करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने केलिए एक ब्रांड प्रोटेक्शन एजेंसी को अधिकृत किया है। लक्ष्मी इंटरप्राइज के खिलाफ दायर शिकायत के बाद पंजाब पुलिस के कोतवाली पुलिस स्टेशन, बठिंडा केसब-इंस्पेक्टर श्री राजपाल सिंह के नेतृत्व में 7 कांस्टेबलों की एक टीम ने राम बाग रोड, ग्रेन मार्केट, बठिंडा पर स्थित लक्ष्मी इंटरप्राइज पर छापा मारा। इस दौरान1.82 लाख मूल्य के 13 नकली केन्ट आरओ और 26,400 रुपए के 12 नकली केन्ट पम्प को बरामद किया गया। बरामदगी के बाद पुलिस ने दुकान के मालिक श्रीजतिंदर कुमार बंसल को खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत मेंभेज दिया। नकली आरओ उत्पादों की बरामदी पर प्रतिक्रिया देते हुए केन्ट आरओ के कानूनी हैड ने कहा कि ‘‘लक्ष्मी इंटरप्राइजेज नकली केन्ट आरओ उत्पादों कीबिक्री कर ग्राहकों से जालसाजी और ठगी कर रहा था। ऐसा करना गैरकानूनी और जालसाजी है। ऐसे में केन्ट को मजबूर होकर कानूनी कार्रवाई करते हुए एफआईआरदर्ज करवा नकली उत्पाद बेचने वाले दुकानदार को गिरफ्तार करवाना पड़ा। वे लगातार केन्ट प्यूरीफायर्स को गैर कानूनी तौर पर विभिन्न मॉडल्स और डिजाइंस केतौर पर तैयार बाजार में बेच रहे हैं। इसके साथ ही इनमें घटिया क्वालिटी के फिल्टर्स और अन्य हिस्सों का उपयोग किया जा रहा था, जो कि पूरी तरह से असलीप्यूरीफायर्स की तरह ही दिखते हैं। जबकि ये नकली उत्पाद हैं।’’
إرسال تعليق