- पुलिस कमिश्नर जालंधर व पंजाब पुलिस के आला अधिकारियों को तुरंत प्रभाव हो ससपेंड
- आकली सरकार के होते पंजाब पुलिस बजा रही कांग्रेसियों का आदेश

चंडीगढ़ 28th Sept.2016 : पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरदीप सिंह सामरा, उनके बेटे और केपिटल लोकल एरिया बैंक के महाप्रबंधक सर्वजीत सिंह सामरा के भाई व अन्य ने जाली दस्तावेज बनाकर करोड़ों की धोखाधड़ी की है, ये आरोप लगाए हैं जालंधर निवासी संदीप ओहरी ने । पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब के रसूख के चलते पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। यही कारण है कि उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया है और उक्त व अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,465,466,467,471,120-B के अंतर्गत मामला दर्ज कर सभी को सम्मन जारी करवाए हैं। उन्होंने हैयर, पुलिस कमिश्नर जालंधर और स्थानीय पुलिस के अधिकारियों को सस्पैंड करने की मांग की है।
जालंधर निवासी संदीप ओहरी़ ने आज प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि प्लाट न.11-22, जीटी रोड जालंधर पर बनी इमारत में पाँचवीं मंजिल पर आफिस न. 1-A, 1775 वर्ग गज और आफिस न. 2 2900 वर्ग गज के मालिक हैं। वर्ष 2011वे अपने किसी निजी कार्य हेतु बंगलोर चले गए थे। उन्होंने बताया कि उनकी गैर मौजूदगी में उक्त आरोपियों ने नाजायज तरीके से उनकी प्रोपर्टी पर जाली लीज़ डीड और पूर्व पावर आफ अटोर्नी तैयार करवा कर उनके साथ धोखाधड़ी की है।
संदीप ओहरी के अनुसार उक्त आरोपियों ने उनकी प्रोपर्टी पर न
केवल जाली दस्तावेज तैयार किए बल्कि इन दस्तावेजों के जरिए गैर कानूनी तरीके से कई प्रकार के लाइसेन्स भी जारी करवा लिए है जिनमें कस्टम विभाग का डीडीए लाइसेन्स प्रमुख है और इसी के जरिए करोड़ों का सामान आयात किया जा चुका है।
संदीप के अनुसार आज पंजाब में आकाली दल की सरकार है लेकिन पुलिस विभाग कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों के आदेश पर चलती है। इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर जालंधर हैयर को भी दी परंतु पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर दीप सिंह के रसूख के कारण शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी संदर्भ में वे पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल एवं डीजीपी पंजाब पुलिस से भी मुलाकात करेंगे और पुलिस कमिश्नर हैयर और स्थानीय पुलिस के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने की माँग करेंगे।
जालंधर निवासी संदीप ओहरी़ ने आज प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि प्लाट न.11-22, जीटी रोड जालंधर पर बनी इमारत में पाँचवीं मंजिल पर आफिस न. 1-A, 1775 वर्ग गज और आफिस न. 2 2900 वर्ग गज के मालिक हैं। वर्ष 2011वे अपने किसी निजी कार्य हेतु बंगलोर चले गए थे। उन्होंने बताया कि उनकी गैर मौजूदगी में उक्त आरोपियों ने नाजायज तरीके से उनकी प्रोपर्टी पर जाली लीज़ डीड और पूर्व पावर आफ अटोर्नी तैयार करवा कर उनके साथ धोखाधड़ी की है।
संदीप ओहरी के अनुसार उक्त आरोपियों ने उनकी प्रोपर्टी पर न
केवल जाली दस्तावेज तैयार किए बल्कि इन दस्तावेजों के जरिए गैर कानूनी तरीके से कई प्रकार के लाइसेन्स भी जारी करवा लिए है जिनमें कस्टम विभाग का डीडीए लाइसेन्स प्रमुख है और इसी के जरिए करोड़ों का सामान आयात किया जा चुका है।
संदीप के अनुसार आज पंजाब में आकाली दल की सरकार है लेकिन पुलिस विभाग कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों के आदेश पर चलती है। इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर जालंधर हैयर को भी दी परंतु पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर दीप सिंह के रसूख के कारण शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी संदर्भ में वे पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल एवं डीजीपी पंजाब पुलिस से भी मुलाकात करेंगे और पुलिस कमिश्नर हैयर और स्थानीय पुलिस के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने की माँग करेंगे।
إرسال تعليق