इस आयोजन में फैशन, वेडिंग, ब्यूटी , हॉस्पिटैलिटी जगत से जुडे कई लोगों की उपस्थिति दर्ज हुई जिनमें डिज़ाइनर जोड़ी अजय सिन्हा और बूजी, ब्यूटी एक्सपर्ट कंचन मेहरा, शुभांगी त्रेहान , मन और अमित दुआ, कुमार नायर , प्रीती पूजा, डिज़ाइनर अमित तलवार आदि नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया। ऋचा अग्गरवाल ने बताया , " क्लियोपैट्रा द्वारा तैयार लुक्स में स्टाइल, एलिगेंस और खूबसूरती से जुड़े नए आयाम देखने को मिले और साल के फेस्टिव और वेडिंग फैशन ट्रेंड्स की भी झलक देखने को मिली। फैशनलवर्स के लिए पसंदीदा रही यह शाम काफी ट्रेंडी और फैशनेबल रही. हमें रैविशिंग वेडिंग शो का ख़ास हिस्सा बनने पर बहुत ख़ुशी है, हमारे द्वारा क्रिएट किये लुक्स सभी को बहुत पसंद आ रहे हैं, सभी लुक्स क्लासिक, मॉडर्न, कॉन्टेम्परोरी के साथ-साथ आर्टिस्टिक विंटेज स्टाइल में प्रेजेंट किये गए
إرسال تعليق