आज 30-09-2016 को कार्मल कान्वेंट स्कूल सेक्टर 9 चंडीगढ़ के विद्यार्थियों ने फाइदा कॉलोनी, जगतपुरा (मोहाली) में स्वच्छता अभियान चलाया जिसमे उन्होने बच्चों को स्वच्छता का महत्व समझाया और उन्होने बच्चों को मिठाई और स्वच्छता किट्स भी बांटी| इस कार्यक्रम मैं स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर सुप्रीता और स्कूल टीचर भी मौजूद थे
إرسال تعليق