होटल कोव  में बुधवार को सुबह 11 ; 00 बजे से 2.00  बजे तक हुआ  उत्सव 


पंचकूला , 19 : करवाचौथहर महिला के लिए सबसे महत्वपूर्ण पर्व होता है। इसमेें ट्रेडीशनल तरीके के व्रत के साथ साथ फन  भी हुआ , मौका था कॉव होटल की करवा चौथ पार्टी ; करवाचौथ के दिन एक विशेष उत्सव आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को होटल कोव  सेक्टर-५  में सदा सुहागिन करवाचौथ उत्सव के नाम से इस पर्व को आकर्षक तरीके से मनाया गया । यह उत्सव सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक हुआ । कोव के जनरल मेनेजर वर्मा जी ने  ने बताया कि इस मौके पर महिलाओं के लिए विशेष गेम्स मुख्य आकर्षण रहे । करवाचौथ थीम पर तंबोला भी खेला गया  । 
करवाचौथ स्पेशल सेल्फी-कॉर्नर विशेष आकर्षण.था . आजकलसेल्फी का क्रेज है। उत्सव के मौके पर करवाचौथ सेल्फी कॉर्नर बनाया गया था । यहां पर करवाचौथ आकर्षक वेशभूषा में सज धजकर आईं लेडीज की सेल्फी खींची गयी व् उन्हें प्रिंट भी दिए गए । 
पार्टी की मुख्य मेहमान थीं  मिसेज पंजाब - प्राइड ऑफ इंडिया की  की विनर नेहा जुल्का अरोरा , जिनके साथ सुहागिनों की  रैंप वाक ने सभी का दिल चुरा लिया ; मुख्य मेहमानों /जजों  की लिस्ट में  शामिल थीं   मिसेज अंजलि माररिया प्रिंसिपल से एल डी ए वी स्कूल ,  प्रिंसिपल डॉ अर्चना मिश्र व् आदि थी |

Post a Comment

أحدث أقدم