चंडीगढ़, 5 नवंबर: बीते दिनों से चलते आ रहे क्रम में शनिवार को आम आदमी पार्टी पंजाब को एक बड़ा झटका देते हुए उसके 300 से अधिक समर्थक पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो गए, यहां तक कि मालवा के एक युवा अकाली दल के नेता ने भी पंजाब कांग्रेस के प्रति निष्ठा प्रकट करते हुए शपथ ली।
इस क्रम में राज्य के अलग-अलग हिस्सों से संबंधित आप समर्थकों को यहां कांग्रेस भवन में कांग्रेस में शामिल किया गया। उनका नेतृत्व सात नेता, सृष्टिकर्ता वाल्मीकि एजुकेशनल ट्रस्ट के शीतल आदिवासी, राजेश देत्य व अशोक देत्य (सभी लुधियाना जिले से) व बेबी राम चंडाल, प्रदीप गोत, बलवेशर देत्य और राकेश शैट्टी, कर रहे थे।
जबकि मालवा जोन-3 के युवा अकाली दल के प्रवक्ता गुरप्रीत सिंह हैप्पी भी इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। जिसके साथ बीते कुछ दिनों से लगातार अपने नेता खोती जा रही सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल को एक अन्य बड़ा झटका लगा है।
इन नेताओं का कांग्रेस में स्वागत करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि बड़ी संख्या में नेताओं व वर्करों का आप व अकाली दल को छोडऩा दर्शाता है कि इनका पूरी तरह से दोनों पार्टियों से मोह भंग हो चुका है। जो राज्य को बर्बादी की तरफ धकेलने पर तुली हुई हैं। कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि बीते तीन दिनों में अकाली दल व आप के कई महत्वपूर्ण नेताओं ने कांग्रेस में अपना भरोसा जताया है। जिन्होंने खुलासा किया कि चुनाव नजदीक आने के साथ बड़ी संख्या में दूसरी पार्टियों से लोग कांग्रेस में शामिल होंगे।
इस अवसर पर कैप्टन अमरेन्द्र ने वाल्मीकि एजुकेशन ट्रस्ट के नेताओं को भरोसा दिया कि पार्टी के पंजाब की सत्ता में आने पर समाज को आगे ले जाने हेतु उनकी मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। वाल्मीकि नेताओं ने कांट्रैक्ट लेबर बंद किए जाने समेत राज्य में भगवान वाल्मीकि जी के नाम पर एक युनिवर्सिटी स्थापित किए जाने की मांग की है। उन्होंने स्कूलों में सातवीं कक्षा की पढ़ाई में बाबा अंबेदकर जी के जीवन बारे एक अध्याय जोड़े जाने की मांग भी की है।
इस क्रम में आप के इन 300 से अधिक समर्थकों को श्री हरगोबिंदपुर के आप कनवीनर हरविंदर पाल सिंह द्वारा आप को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने से सिर्फ दो दिन बाद पार्टी में शामिल किया गया है, जिससे स्पष्ट होता है कि आप पंजाब में सियासी विकल्प देने में पूरी तरह से फेल रही है।
हरविंदर की तरह, आज शामिल होने वाले आप समर्थकों ने भी अरविंद केजरीवाल की पार्टी की पंजाब के लोगों को धोखा देने के लिए निंदा की। आप समर्थकों ने कहा कि पंजाब से बाहरी होने कारण आप नेताओं को राज्य व इसके लोगों बारे कोई जानकारी नहीं है और वे इन हालातों में शासन मुहैया करवाने के लायक नहीं हैं, जब राज्य बादल सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते बहुत ही गंभीर स्थिति का सामना कर रहा है। जिन्होंने कैप्टन अमरेन्द्र के प्रति निष्ठा प्रकट करते हुए शपथ ली और उनके नेतृत्व पर अपना भरोसा जताया।
Post a Comment