Chandigarh 05th Nov. 2016 : ओमनी.केयर की ओर से आज एच डी एफ सी बैंक की होलसेल बैंकिंग ओपरेशन शाखा में एक निशुल्क हैल्थ एण्ड वैलनैस जागृति शिविर का आयोजन किया गया। इस जागृति शिविर में मुकुट अस्पताल की डाक्टरों की टीम ने एच डी एफ सी बैंक की होलसेल बैंकिंग ओपरेशन शाखा के कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की। जांच शिविर के दौरान डॉक्टरों ने कर्मियों के बी.पी., बी.एम.डी, ई सी जी एवम् शुगर सहित कई अन्य रोगों की जांच की तथा निःशुल्क परामर्श भी दिया।
ओमनी.केयर की सहायक उपाध्यक्ष एवं मार्केटिंग लीडर मोप्सि धीमान ने कहा कि ओमनी.केयर ने एचडीएफसी बैंक के अपने कर्मियों के लिए इस स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के शिविर का आयोजन कर बेहतरीन कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि आज के इस हैल्थ एन्ड वैलनेस जाग्रति कार्यक्रम के दौरान करीबन 50 कर्मचारियों ने अपना चेकअप करवाया | ओमिनी केयर के हेड ऑफ़ मेंबर (ग्राहक) दिव्या जनार्धन के अनुसार ऐसे कार्यक्रम का मकसद केवल हेल्थ एंड वैलनेस नही बल्कि दिमागी व भावुक तौर पर संतुष्ट करना भी है |
ओमनी.केयर की सहायक उपाध्यक्ष एवं मार्केटिंग लीडर मोप्सि धीमान ने कहा कि ओमनी.केयर ने एचडीएफसी बैंक के अपने कर्मियों के लिए इस स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के शिविर का आयोजन कर बेहतरीन कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि आज के इस हैल्थ एन्ड वैलनेस जाग्रति कार्यक्रम के दौरान करीबन 50 कर्मचारियों ने अपना चेकअप करवाया | ओमिनी केयर के हेड ऑफ़ मेंबर (ग्राहक) दिव्या जनार्धन के अनुसार ऐसे कार्यक्रम का मकसद केवल हेल्थ एंड वैलनेस नही बल्कि दिमागी व भावुक तौर पर संतुष्ट करना भी है |
إرسال تعليق