- कांग्रेस के कर्मठ एवम कट्टर नेता मोहन सिंह समेत सैकड़ों समर्थक भाजपा में शामिल
- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोशियार भी पहुंचे चुनाव प्रचार में

आज निगम चुनावों को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोशियार भी राजेश कालिया के चुनाव प्रचार और उनके हक़ में लोगों सेभाजपा को विजयी बनाने कि अपील की | उन्होंने बताया कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही जातिवाद और क्षेत्रवाद का सहारा लेती आयी है। इस बार भाजपाने भी उनके इस हथकंडे को तोड़ने के लिए और चंडीगढ़ की जनता को यह दिखाने के लिए कि भाजपा के बड़े दिग्गज नेता भी उनसे दूर नही, राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को आम जनता के बीच लाना आरम्भ कर दिया है | चंडीगढ़ के इस वार्ड में रहने वाले लोगों में काफी संख्या में लोगउत्तराखंड , हिमाचल , यूपी और बिहार से हैं । उन वोटरों को लुभाने के लिए उनके क्षेत्र के किसी सीनियर नेता को बुलाना अब बीजेपी के लिए एकआम बात हो गई है
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद किरण खेर और भगत सिंह कोशियार ने बताया कि उनके चंडीगढ़ आने का उद्देश्य नगर निगम के चुनावों केलिए वोटरों को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को जिता कर नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि नोटःबंदी का फैसला एक सोचा समझा फैसला है जिस के फायदे कुछ तकलीफ सहने के बाद कुछ दिनों में पता चल जाएंगे । काला धन और जाली करंसीको खत्म करने के लिए नोट बंद करना बेहद जरूरी था। यदि लोग कुछ दिन मुश्किल सह लेते हैं तो आगे देश को और जनता को बहुत फायदाहोगा।
भगत सिंह कोशियार ने कहा कि बिहार और यूपी के वोटरों को लुभाने के लिए मनोज तिवारी को चंडीगढ़ बुलाना निश्चित रूप से भारतीय जनतापार्टी की अभिन्न रणनीति और क्षेत्रीय राजनीति को दर्शाता है , और साथ में यह भी पता चलता है के भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ नगर निगम केचुनाव किसी भी कीमत पर जीतना चाहती है ताकि प्रधानमंत्री को बताया जा सके तो चंडीगढ़ की जनता नोट बंदी के मामले को लेकर उनके साथहै।
إرسال تعليق