चण्डीगढ़ 12 Dec.2016 : वार्ड नंबर 09 से शिरोमणि आकली दल की प्रत्याशी इं दरजीत कौर कंग ने पति जगजीत सिं ह (गोरा कंग) के साथ श्री सु खमणि साहिब के पाठ के साथ अपने चुनाव प्रचार अभियान कीशुरुआत की| चुनाव प्रचार के तहत आज अपने सैकड़ों समर्थको सहित सेक्टर 40 रिहायशी इलाकों में घर घर जा करलोगों से मुलाकात की और अपने पक्ष में वोट मांगे | उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया की निगम चुनाव जीत जाने परग्रीन बेल्ट्स के उचित रखरखाव और स्वच्छता अभि यान को प्राथमिकता दी जाएगी। उन् होंने लोगों को वार्ड केनिवासी होने के नाते वे सदैव उपलब्ध रह ते हैं और वार्ड में मूलभूत सु विधाओं को लेकर वार्ड वासियो को आ रहीमुश्किलो को प्राथमिकता के तौर पर हल करवाएंगे।
गोरा कंग ने श्री सुखमणि साहिब के पाठ के साथ अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत
खबरें ऑनलाइन
0
تعليقات
إرسال تعليق