आटा-दाल स्कीम के लाभपात्रों को नहीं मिल रहा अपना हिस्सा:
चंडीगढ़, 7 दिसंबर: पंजाब कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर आयोजन हेतु सरकारी पैसों की बर्बाद कर रहे बादलों की निंदा की है, जबकि इसके विपरीत आटा-दाल स्कीम के लाभपात्र पिछले आठ महीनों से अपने हिस्से का इंतजार कर रहे हैं, जिस स्कीम को लेकर इनके द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं।
इस क्रम में उक्त स्कीम के एक करोड़ से भी अधिक लाभपात्रों को बीते 8 महीनों से रियायती अनाज न मिलने संबंधी खबरों के बाद, पंजाब कांग्रेस ने यहां जारी बयान में कहा है कि राज्य के गरीब लोगों की दुर्दशा के प्रति बादल सरकार की शर्मनाक उदासीनता की सीमा नहीं प्रतीत हो रही है। जिस स्कीम के लिए राज्य सरकार फंड मुहैया करवाने में विफल रही है।
उन्होंने कहा है कि राज्य के आम लोग नोटबंदी के चलते पहले से बड़े नकदी संकट का सामना कर रहे हैं, जिन्हें आटा-दाल जैसी आवश्यक वस्तुओं के लिए भी लगातार इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि इसके विपरीत अकाली सरकार ने 8 दिसंबर को मोगा में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का जन्मदिन मनाने हेतु खजानों को खोल दिया है।
पंजाब कांग्रेस कमेटी के नेताओं डा. मालती थापर, कर्नल बब्बू सिंह व डा. तारा सिंह संधु ने मोगा रैली को सफल बनाने हेतु शर्मनाक तरीके से सारी सरकारी मशीनरी को काम पर लगाए जाने की निंदा की है, जिस आयोजन को सरकार एस.वाई.एल विरोधी लड़ाई के रूप में पेश करने का प्रयत्न कर रही है। बावजूद इसके कि बादल सरकार द्वारा बीते 10 सालों के जंगल राज में पंजाब की खुलेआम लूट के चलते राज्य का राजस्व पूरी तरह से खाली हो चुका है।
प्रदेश कांगे्रस के नेताओं ने खुलासा किया है कि रैली ग्राउंड के प्रबंधों सहित पहले से ही राज्य सरकार होर्डिंगों, विज्ञापनों व अन्य प्रचार सामग्रियों पर भारी खर्च कर रही है, जो पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन है। यह बादलों द्वारा अपनी सरकार के आखिरी दिनों में सरकारी मशीनरी व फंडों का खुलेआम दुरुपयोग है, जो राज्य को दीवालिया होने की तरफ धकेल रहा है।
प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने जोर देते हुए कहा है कि कांग्रेस के राज्य की सत्ता में आने पर पार्टी अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के वायदे मुताबिक आटा-दाल स्कीम के साथ न सिर्फ चाय व चीनी मुहैया करवाई जाएगी, बल्कि कोई ढील न बरतते हुए, इस स्कीम के सही लाभपात्रों को बगैर किसी देरी से लाभ मुहैया करवाने हेतु सख्त कदम उठाए जाएंगे।
प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले तेजी के साथ नियुक्तियां व तबादले होने से भी बादलों द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का खुलासा होता है।
जिन्होंने इस संदर्भ में चुनावों से पहले नियमों का सरेआम उल्लंघन करते हुए, 96 अकालियों को वैल्फेयर बोर्डों में जगह दिए जाने संबंधी मीडिया रिपोर्टों का जिक्र किया है। चुनाव नजदीक आने के साथ ही तेजी से बादलों द्वारा प्रशासनिक व पुलिस तबादलों और पोस्ंिटगों के जरिए अपने वफादारों की तैनाती की जा रही है।
उन्होंने कहा है कि बादल सरकार अपने समर्थकों को लाभ देने हेतु अपनी सीमा में सब कुछ कर रही है, जबकि इसके विपरीत पंजाब के आम लोग अपनी दो वक्त की जरूरतों को पूरा करने में भी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم