चंडीगढ़, 7 दिसंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आवास बोर्ड के अध्यक्ष  जवाहर यादव को सभी के लिए आवास योजनाओं नामत: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और दीन दयाल जन आवास योजना की राज्य व्यापी आयोजना और निगरानी के लिए प्रभारी बनाया है। 
    एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि आवास बोर्ड के अध्यक्ष संबंधित सभी विभागों के प्रयासों में ताल-मेल सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध में वे नियमित आधार पर मुख्यमंत्री को प्रगति की जानकारी देेगें।
    उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बोर्ड के अध्यक्ष को राज्य शहरी विकास प्राधिकरण, राज्य स्तरीय स्वीकृति और निगरानी समिति तथा राज्य स्तरीय आकंलन स्वीकृति की बैठकों के अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और दीन दयाल जन आवास योजना सहित सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित सभी बैठकों में आमंत्रित किया जाएगा।

Post a Comment

أحدث أقدم