आप में भ्रष्टाचार से लोगों का ध्यान भटकाने को कांग्रेस के खिलाफ निराधार दोष लगाने का आरोप लगाया
चंडीगढ़, 13 दिसंबर: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र ङ्क्षसह ने कहा है कि आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रचार हेतु पंजाब में दलितों व सिखों को लेकर किए जा रहे दावे, पार्टी के तीन अन्य नेताओं, जिनमें एक राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शामिल हैं, द्वारा दलित विरोधी, सिख विरोधी व पंजाब विरोधी पार्टी की भ्रष्टाचार व अपराधिक नीतियों के विरूद्ध रोष जताते हुए, आप छोडऩे से चकनाचूर हो गए हैं।
आप में यह ताजा विद्रोह उस दिन सामने आया है, जब एक आर.टी.आई कार्यकत्र्ता द्वारा पार्टी पर एक्सिस बैंक की दिल्ली ब्रांच में 40 फर्जी खातों के संदर्भ 100 करोड़ के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है।
कैप्टन अमरेन्द्र ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल उनकी पार्टी के नेताओं व कार्यकत्र्ताओं द्वारा खुलेआम लगाए जा रहे अत्याधिक संगीन आरोपों पर ध्यान देने की बजाय, कांग्रेस पर बेतुके आरोप गढऩे में व्यस्त हैं, जिस पार्टी के समर्थन में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बड़ी लहर चल रही है।
इस क्रम में, कैप्टन अमरेन्द्र ने केजरीवाल द्वारा उनके, उनके परिवार या उनकी पार्टी के ऊपर लगातार लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देने की बजाय, उन्हें विचार करने के लिए अनुचित समझते हुए, खारिज कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि मीडिया के साथ-साथ लोगों द्वारा भी उनकी पार्टी में ईमानदारी की कमी व भ्रष्टाचार पर किए जा रहे सवालों का कोई भी जवाब देने में असक्षम केजरीवाल साफतौर पर आप के गुनाहों पर परदा डालने हेतु सभी तरह के मूखर्तापूर्ण व बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।
कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा है कि यामिनी गोमर के नेतृत्व में ताजा विद्रोह, साफतौर पर दर्शा रहा है कि केजरीवाल सहित आप नेतृत्व सत्ता व पैसे की भूख से कितने ज्यादा ग्रस्त हो चुके हैं।
आप की टिकट पर 2014 लोकसभा चुनावों में 2 लाख से अधिक मत हासिल करते हुए, उल्लेखनीय चुनौती देने वाली यामिनी गोमर ने, केजरीवाल द्वारा खुद को सिख हितैषी व दलित हितैषी नेता कहने के संदर्भ में उनकी विश्वसनियता पर सवाल करते हुए, जिनकी पार्टी खुलेआम इन समुदायों को खुड्डे लाईन लगा रही है, पार्टी में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार व घपले का आरोप लगाते हुए अपनी प्राथमिक व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्यता के साथ-साथ पंजाब चुनाव समिति समेत आप के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि आप में लगातार हो रहे विद्रोहों ने, केजरीवाल द्वारा उनकी पार्टी के राज्य की सत्ता में आने पर सिख मुख्यमंत्री व दलित उप मुख्यमंत्री सुनिश्चित करने बड़े-बड़े दावों का भंडाफोड़ कर दिया है। जो केजरीवाल इनमें से किसी भी समुदाय के हितों की रक्षा नहीं कर रहे हैं और उन्हें सिर्फ अपने ही कल्याण की चिंता है।
कैप्टन अमरेन्द्र ने यामिनी द्वारा लगाए गए आरोपों को अति गंभीर बताया है कि आप नेता, खासकर दिल्ली से संबंधित नेता, अपनी बात मनवाने में बहुत चालाक हैं और वे जानते हैं कि कैसे पंजाबियों को बेवकूफ बनाना है, और यामिनी के मुताबिक पंजाब, पंजाबियों व पंजाबियत के हित दांव पर हैं।
कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि यामिनी व अन्य विद्रोहियों ने उस पक्ष को साबित कर दिया है, जिसे कांग्रेस बीते लंबे समय से रख रही है कि केजरीवाल व उनकी आप की आंखें पंजाब की सत्ता पर हैं और वे पंजाब के लोगों को लूटने में बादलों के कदमों पर चल रहे हैं।
कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि यामिनी का इस्तीफा इस सच्चाई को और मजबूत करता है कि अदरूनी लोकतंत्र से हीन और भ्रष्टाचार व अपराधिक कार्यों में संलिप्त होकर, आप पंजाब में पूरी तरह से विश्वसनियता खो चुकी है।
إرسال تعليق