लोग भूखे मर रहे हैं और अकालियों का रेता-बजरी खा कर भी पेट नहीं भर रहा
दिल्ली के लोगों को मिल रही सुविधा पंजाब के लोगों को भी मुहैया करवाई जाएगी
साहनेवाल (लुधियाना), 15 जनवरी 2017
आम आदमी पार्टी के पंजाब मामले के इंचार्ज संजय सिंह ने आज साहनेवाल के ढंडारी कलां, लुधियाना ईस्ट और पायल में रैलियों को संबोधन किया। इस मौके संजय सिंह ने कहा कि यह पिछले 10 सालों से अकालियों ने पंजाब को जी भर कर लूटा और पीटा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब के लोगों को बचाने के लिए निकली है और पंजाब को माफिया और गुंडाराज से हर हाल में बचाएगी संजय सिंह ने कहा कि लोगों की ओर से आम आदमी पार्टी को मिल रहा भरपूर समर्थन और प्यार से यह साबित हो चुका है कि लोग इन भ्रष्टाचारी सियासतदानों से तंग आ चुके हैं और इनसे छुटकारा पानाचाहते हैं।
संजय सिंह ने कहा कि पंजाब में अकालियों और कांग्रेसियों से लोग इतने दुखी हो चुके हैं कि वह अब सिर्फ वोट वाले दिन का इंतजार कर रहे हैं जिससे अपनी मनपसंद आम आदमी पार्टी मतलब आम लोगों की सरकार को चुन सकें। उन्होंने दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का झाड़ू इस कद्र चलेगा कि पंजाब में 100 से ज़्यादा सीटें आम आदमी पार्टी को मिलेंगी।
पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार पर बरसते संजय सिंह ने कहा कि एक तरफ तो गरीब लोगों को दो वक्त की रोटी नसीब नहीं हो रही और दूसरी तरफ बादल की सरकार पंजाब का रेता और बजरी खा रही है, परन्तु फिर भी उसका पेट नहीं भर रहा। उन्होंने कहा कि बादल ने पंजाब के सभी कारोबारों पर कब्जा कर लिया और पंजाब की आम जनता को भूखे मरने के लिए छोड़ दिया।
संजय सिंह ने कहा कि पंजाब के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल कहते हैं कि आम आदमी पार्टी को राजनीती का कोई तजुर्बा नहीं है, तो वह झूठ नहीं बोल रहे, क्योंकि आम आदमी पार्टी को न तो ट्रांसपोर्ट पर कब्जा करना आता है, न ही केबल पर कब्जा किया है, न ही शराब के ठेके अपने हाथ में लिए हैं और न ही माफिया चलाती है। संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी को सिर्फ आम लोगों के हितों तक मतलब है।
आम आदमी पार्टी के पंजाब इंचार्ज ने कहा कि एक बार पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई और ड्रग माफिया और भ्रष्टाचारियों को पकड़ कर अंदर फेंका, उस समय बादल को पता चल जाएगा कि आम आदमी पार्टी को सरकार चलाने का कितना तजुर्बा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 450 कमरों में रहने वाले मुकेश अम्बानी पर भी पर्चा करवाया है, तो पंजाब को लूटने वाले इन भ्रष्टाचारियों को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जायेगा।
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में लोक भलाई के ऐसे काम किए हैं जिनकी चर्चा इस समय पूरी दुनिया में है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसी ने भी नहीं सोचा थी कि उनको 20 हजार लीटर पानी मुफ्त मिलेगा, उनके बिजली के बिल आधे हो जाएंगे, सेहत सुविधा मुफ्त मिलेंगी और सरकारी स्कूलों का स्तर प्राईवेट स्कूलों से भी ऊपर हो जाएगा, परन्तु आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद यह सब सच हुआ है।
संजय सिंह ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के गठन के बाद पंजाब में भी लोगों को दिल्ली की तर्ज पर सुविधा दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लोगों के साथ जो वायदे किए हैं, सरकार के गठन के बाद उनको पहले दिन से ही अमल में लाया जायेगा।
Post a Comment