ललित बजाज बने चंडीगढ़ इकाई के प्रधान

चंडीगढ़:(            )इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कॉउंसिल की ओर से आज चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली क्षेत्र का वर्ष 2017 के लिए इंस्टालेशन और इंडक्शन सेरेमनी का आयोजन किया गया।समारोह में कौंसिल के राष्ट्रीय सचिव अजय गर्ग मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर ललित बजाज को चंडीगढ़ इकाई का प्रधान, अनिल अरोड़ा को पंचकूला इकाई, प्रदीप शर्मा को मोहाली इकाई और रजनीश को जीरकपुर इकाई का प्रधान नियुक्त किया गया। वहीँ एन क़े बजाज को मनीमाजरा इकाई का कार्यकारी प्रधान , गुलशन ग्रोवर को निदेशक, सुरिंदर वर्मा को मीडिया इंचार्ज और मोहित मोदी को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सदस्यों की बेहतर कारगुजारी के लिए उन्हें सम्मान्नित किया गया।
नवनियुक्त प्रधान ललित बजाज ने उन्हें चंडीगढ़ इकाई का प्रधान चुने जाने पर राष्ट्रीय सचिव अजय गर्ग और अन्य पधादिकारियों का आभार प्रकट किया।उन्होंने समाज कल्याण व् जनहित के अधिकारों की रक्षा करने की अपनी वचन्वद्दता को दोहराया और संस्था को नई उच्चाईओं पर ले जाने का भरोसा दिलाया।
सिटीज़न अवेयरनेस ग्रुप के अध्यक्ष और मनीमाजरा इकाई  के मीडिया इंचार्ज सुरिन्दर वर्मा ने कहा कि समाज कल्याण के लिए केंद्रीय सरकार की सामाजिक उत्थान की जो योजनाये है,उन्हें समाज सेवी संस्थाओं को सौंप दे देना चाहिए और साथ ही उन्हें वितीय सहायता भी मुहैया करवाई जाए।ताकि इन योजनाओं को भली भांति अमली जामा पहनाया जा सके । उन्होंने कहा कि समाज कल्याण के क्षेत्र में उनकी संस्था पहले से ही प्रयासरत है।
मुख्य अतिथि और कौंसिल के राष्ट्रीय सचिव अजय गर्ग ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि मानवाधिकार संस्था जनकल्याण,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,स्वच्छ भारत अभियान और नशामुक्त भारत पर कार्य कर रही है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से समाज कल्याण और जन हित्तों की रक्षा हेतु बढ़ चढ़ कर काम करने की अपील की और खुद की किसी भी कुकृत्य से दूर रहने की भी अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post