चण्डीगढ़, 23 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि Cover, ताकि युवाओं की ऊर्जा व क्षमता का सकारात्मक दिशा में उपयोग हो सके।
मुख्यमंत्री आज रोहतक में ‘ग्रवित-ग्रामीण विकास के लिए तरूण-शिक्षित से सक्षम की ओर’ कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर ग्रवित स्वयंसेवकों का  प्रशिक्षण व पंचायत प्रतिनिधियों के लिए तीन महीने सर्टीफिकेट कोर्र्स का शुभारंभ किया तथा कोर्स के संबंधित पाठ्यक्रम व पम्पलेट का विमोचन भी किया। 
उन्होंने कहा कि भ्रष्टतंत्र से बाहर निकलने के लिए ज्ञान जरूरी है। सरकार ने प्रदेश में पढ़ी-लिखी पंचायतों का चयन सुनिश्चित किया, ताकि वे गांव का विकास अच्छी प्रकार से कर पाएं तथा सरकार की योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक लाभ पंहुचा सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भूमि पर लड़ाई के मैदान में भी समाज की भलाई व न्याय व सत्य के लिए लडऩे की शिक्षा स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने दी है। 
उन्होंने आशा व्यक्त की कि ग्रवित युवा समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगें। उन्होंने कहा कि गांवों से पलायन तथा शहरों मेें बढ़ते दबाव को रोकने के लिए गांव में सभी प्रकार की सुविधाएं देना अनिवार्य हो गया है। 60 हजार ग्रवित युवा व करीब 60 हजार पंचायत प्रतिनिधि यदि मिलकर गांव की भलाई के लिए कार्य करेंगें तो प्रदेश में विकास की एक नई क्रांति आएगी। उन्होंने कहा कि देश में अनेक ऐसे समाजसेवी हुए जिन्होंने बिना किसी आर्थिक व सरकारी मदद के ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव का विकास करवाया, इसलिए ये ग्रवित युवा गांव में अनेक ऐसे कार्य है जिन्हें ग्रामीणों के साथ मिलकर स्वयं बिना किसी मदद के पूरा करवा सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post