मेडिकल स्टोर पर आने जाने से मिलेगा छुटकारा

कैसे काम करता है ड्रिलीवर ( Dreliver)
ड्रिलीवर (Dreliver) की सेवाएं प्राप्त करने के लिए सबसे पहले प्ले स् टोर या ऐप स्टोर में Dreliver सर्च करके उसे डाउनलोड व इंसटाल करें। इसके बा द ड्रिलीवर खोलें और इसमें डाक्टर की प्रिस्क्रिप्शन अपलोड करें।
अपलोड करनेके बाद ड्रिलीवर का डिस्का उंट कोड CHD20 डालें और दवाई का आर्डर प्लेस करें। लो जी हो गया आपका आर्डर तैयारऔर यह दवाएं आपको घर पर फ् री होम डिलीवरी के माध्यम से कैश आन डिलीवरी के आधार पर बहुत कम समय में उपलब्ध हो जएंगी।
क्या कहना है ड्रिलीवर के सीईओ गौरिष सिंगला का
इस ऐप के बारे में ड्रिलीवर के सीईओ गौरिष सिंगला ने बताया कि जब वे अपनी पढाई पूरी करके आस्ट्रेलिया से अपने देश वापस आए तो उन्होंने महसूस किया कि आज के सूचना-प्रोद्यौगिकी के युग में भी लोगों को बीमारी के चलते दवाई खरीदने के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगना पडता है और कई लोगों को तो इतनी ज्यादा उम्र होती है कि वे सही ढंग से खडे तक नहीं हो पाते पर उन् हें दवाई लेने के लिए मजबूरन लाईन में लग ना पडता है। उन्होंने बताया कि कई बार तो एक ही मैडीकल स्टोर से सारी दवा ईयां भी उपलब्ध नहीं होती और लोगों को क ई दुकानों में घूमना पडता है। इसी सोच के साथ और लोगों की सुविधा के लिए उन्होंने इस ऐप को बनाने की सोची और कहते हैं कि जिस काम में लोगों की भलाई छुपी हो,वो काम अपने-आप होता जाता है और यह ऐप बन कर तैयार हो गया। उन्हांने बताया कि यह ऐप कई जगहों पर सफलतापूर्वक काम कर रहा है और लोगों को सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। गौरिष सिंगला ने मात्र 24 साल की उम्र में इस ऐप को लांच करने में जो सफलता हा सिल की है वह वाकई काबिले तारीफ है। गौरिष सिंगला का कहना है कि लोगों को इस ऐप को इंस्टाल करके इसका लाभ लेना चाहिए।
Post a Comment