चंडीगढ़, 20 मार्च- हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉ. के.पी. सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी पुलिस थानों और पुलिस लाइनों के कार्यालयों में 15 अप्रैल से पहले एयर कूलर, रिवर्स ऑसमोसिस (आरओ) प्रणाली के साथ वॉटर कूलर, 62 ईंच की एलइडी स्क्रीन और मैट्रेसेस के साथ बैड जैसे सभी मूल सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
डॉ. सिंह आज फतेहाबाद में जिला पुलिस व सुरक्षा बलों के कर्मियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कल फतेहाबाद में हिंसा की घटना में पुलिस कर्मियों द्वारा दिखाए गए साहस और बहादुरी की प्रशंसा की और पुलिस बल की सहायता करने के लिए पैरामिलिट्री फोर्सिस का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने, कर्मियों को अपनी ड्यूटी अंत्यत प्रतिबद्धता, समर्पण भावना और बहादुरी के साथ निभाने के लिए भी बधाई दी।
إرسال تعليق